Indore Viral Video: गर्मी में एक ओर जहां हर शख्स पसीने से तर है. वो तेज धूप की चुभन से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में पशु-पक्षी भी अपने लिए ठंडी जगह ढूंढ रहे हैं. खबर इंदौर से हैं, जहां इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री ने ऐसे ही कुछ पक्षियों का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. इस यात्री ने इस वीडियो को रिकॉर्ड करके ट्विटर पर शेयर किया और एयरपोर्ट को बर्ड फ्रेंडली बताया.


एयरपोर्ट पर क्या कर रहा है कबूतर


इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यात्री एयरपोर्ट परिसर में है. वो अपनी उड़ान का इंतजार कर रहा है. इस दौरान यात्री ने देखा कि कुछ कबूतर जमीन पर टहल रहे हैं. यह देखकर उससे रहा नहीं गया. उसने अपना मोबाइल निकालकर कबूतरों का वीडियो रिकॉर्ड किया. मोबाइल का वीडियो काफी लंबा है. इसे काफी देर तक रिकॉर्ड किया गया है. कबूतर भी आराम से जमीन पर चल रहे हैं. अमूमन एयरपोर्ट परिसर में गर्मी के दौरान एसी चालू होते हैं. इस वजह से वहां ठंडक होती है. ऐसे में पशु-पक्षी अपने लिए एयरपोर्ट से बेहतर कुछ नहीं समझते.






पक्षियों को रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने काफी इंतजाम किए. कबूतरों की वजह से एयरपोर्ट परिसर में काफी दिक्कतें होती हैं. पिछले कुछ सालों में देखें तो कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं जिनकी वजह से विमानों को उड़ने और लैंड होने में दिक्कत हुई है. कभी-कभी ये पक्षी विमान के विंग में फस जाते हैं और इनकी मौत हो जाती है. ऐसे में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत भी आ जाती है. एयरपोर्ट प्रबंधन के पास पक्षियों को हटाने के लिए अलग से बजट होता है. इस पर खर्च भी किया जा रहा है, लेकिन फिर भी एयरपोर्ट परिसर बड़ा होने और खुला होने की वजह से पक्षी आस-पास ही टहलते उड़ते दिख जाते हैं.


ये भी पढ़ें:- MP: बंद कमरे में देखे जाएंगे हनी ट्रैप से जुड़े वीडियो, SIT ने कहा- 'CD में अंतरंग सीन...'