Bhopal News: भारत सरकार ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त बनाने के लिए कई तरह से प्रयास कर रही है. इसी में से एक नई पहल है पैथोलॉजी लैब आन बाइक. इसे देश के पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाना है. इसके जरिए सरकार लोगों की पैथोलॉजी जांच अब उनके घर पर ही लैब भेजकर करवाएगी.इसमें 32 तरह की जांचें शामिल हैं.इस प्रोजेक्ट पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital Delhi) के मेडिसिन विभाग और आईसीएमआर (ICMR) के विशेषज्ञ नजर रखेंगे. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे देश के बाकी के हिस्से में भी लागू किया जा सकता है.
पैथोलॉजी लैब ऑन बाइक पर कितनी जांचें होंगी
इसमें एक विशेष प्रकार की बाइक पर पैथोलॉजी सेट तैयार किया जाएगा. इसकी मदद से 32 तरह की जांच की जा सकेंगी.अभी योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए पटना, गुवाहाटी,चेन्नई, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को चुना गया है. इस प्रोजेक्ट पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन विभाग और आईसीएमआर के विशेषज्ञ नजर रखेंगे. इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी. इस प्रकार की बाइक को भी आईसीएमआर उपलब्ध कराएगा.
भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज का मेडिसिन विभाग इस पायलट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन करेगा. गांधी मेडिकल कॉलेज का कम्युनिटी मेडिसिन विभाग भोपाल में इस परियोजना की निगरानी करेगा. यह काम डॉ मंजू के नेतृत्व में किया जाएगा.
भोपाल में कौन करेगा इस प्रोजेक्ट की निगरानी
इस चलते-फिरते से पैथोलॉजी सेंटर से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि सरकार के द्वारा डोर टू डोर जांच की यह पहली और आकर्षक सुविधा है.इस पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाइक पैथोलॉजी पर आम नागरिक सीबीसी, लिवर फंक्शन, यूरिया, थॉयराइड, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित 32 प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी.
इस संबंध में गांधी मेडिकल कॉलेज का कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मंजू से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से अभी पांच शहरों में यह पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है. इसकी सफलता के बाद इसे पूरे देश में भी लागू किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें