Union Carbide Waste Disposal: भोपाल में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को निपटाने के लिए धार जिले के पीथमपुर को चुना गया है. इस पर विवाद शुरू हो गया. पीथमपुर के लोग और विभिन्न संगठनों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कई लोग सड़क पर उतर आए हैं. शुक्रवार को पीथमपुर में जमकर बवाल हुआ और दो लोगों ने 'आत्मदाह' की कोशिश की. 


इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें लोग पीथमपुर में कचरा जलाए जाने के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस बीच भीड़ में दो लोग अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर लेते हैं. आंदोलन कर रहे राजू पटेल और राजकुमार रघुवंशी ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीछे से किसी ने आग लगा दी. दोनों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया.


विरोध में पीथमपुर को किया गया बंद


यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने का मामले में पीथमपुर सागोर पूरी तरह बंद है. पीथमपुर के सारे उद्योग बंद हैं. विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उधर, आत्मदाह के प्रयास की घटना पर सीएम मोहन यादव का बयान आया है, ''हमारे यहां किसी क़ो क़ोई नुकसान ना हो. जो जगह सुप्रीम कोर्ट ने बताई वह मापदंड में पूर्ण है. वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निष्पादन सरकार कर रही है. हम सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. कोई गलत कदम ना उठाए.''






हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे - सीएम मोहन यादव


मोहन यादव ने कहा, ''कोई गलत अफवाह फैलता है तो उस पर ना जाएं. सरकार क़ो सभी का ख्याल है. कांग्रेस के लोग सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीथमपुर में कचरे का निष्पादन हो रहा है. राज्य के अंदर किसी भी प्रकार से किसी को कष्ट न आए, उच्चतम न्यायालय के अनुसार ही हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. गलतफहमी फैलाने वालों से बचें, सबका जीवन मूल्यवान, कोई गलत कदम ना उठाए.'' 


ये भी पढ़ें- भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा नष्ट करने पर बवाल, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज