MP News: श्राद्ध पक्ष के कारण बाजार में रौनक फीकी हो गई है. अब व्यापारियों को नवरात्रि का इंतजार है. कोरोना काल के बाद अब व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार दीपावली पर्व पर अच्छा व्यापार होगा. हालांकि महंगाई का असर भी बाजारों पर पड़ रहा है. 


गौरतलब है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान सभी व्यापारों पर थोड़ा असर जरूर देखने को मिलता है. इन दिनों कपड़ा बाजार की रौनक खत्म हो गई है वहीं सोने, चांदी बाजार और प्रॉपर्टी बाजार पर भी ग्रहण लग गया है. सोना चांदी व्यापारी कैलाश सोनी के मुताबिक श्राद्ध पक्ष के दौरान मांगलिक कार्यों के लिए जेवर की खरीदी नहीं होती है लेकिन जो आर्डर पहले से बुक हो जाते हैं उनकी खरीदी बिक्री चलती रहती है. नवरात्रि पर्व से जो व्यापार शुरू होगा, वह नव वर्ष के बाद तक लगातार चलता रहेगा. श्राद्ध पक्ष के दौरान हर साल ग्रहाकी फीकी रहती है. 


कपड़ा व्यापारी हितेश खत्री के मुताबिक श्राद्ध पक्ष के दौरान लोग नए वस्त्र भी खरीदने से बचते हैं. इसी वजह से नए वस्त्र की खरीदी पर असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि श्राद्ध पक्ष में अलग-अलग मान्यताओं के चलते नए कपड़े लोग धारण नहीं करते हैं, इसलिए इसका असर खरीदी पर भी पड़ता है. हालांकि नवरात्रि से दीपावली पर्व तक व्यापारियों का घाटा पूरी होने की उम्मीद है. कोरोना काल के बाद इस बार बाजार में त्योहारों पर अधिक रौनक देखने को मिलेगी. 


प्रॉपर्टी बाजार को भी नवरात्रि का इंतजार


अभी ऑटोमोबाइल और प्रॉपर्टी बाजार भी कमजोर दिखाई दे रहा है. प्रॉपर्टी बाजार से जुड़े मनीष रावल के मुताबिक लोग श्राद्ध पक्ष के दौरान भगवान और भूखंड नहीं खरीदते हैं. इस दौरान सौदे भी नहीं होते हैं. अभी नवरात्रि पर्व का इंतजार है. प्रॉपर्टी बाजार में इस बार अधिक उछाल देखने को मिलेगा. कोरोना काल के बाद महंगाई का असर प्रॉपर्टी बाजार में भी देखने को मिल रहा है.


प्रॉपर्टी के दाम पहले से लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऑटोमोबाइल कारोबारी संजय जैन के मुताबिक वाहनों की खरीदी बिक्री के लिए भी लोग मुहूर्त का इंतजार करते हैं. श्राद्ध पक्ष में ग्राहकी बेहद कमजोर रहती है. हालांकि इन दिनों जो सौदे होते हैं उनमे भी गाड़ियां नवरात्रि पर्व पर ही उठाई जाती है. 


इसे भी पढ़ें:


Indore Crime: बोरे में बंद लाश की हुई पहचान, मृतक के भाई ने पत्नी और उसके भंजा पर लगाया हत्या का आरोप


Khandwa Road Accident: खंडवा से इंदौर आ रही यात्री बस भूतिया नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत 20 से ज्यादा घायल