Piyush Goyal On Indore: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) इंदौर के ख्यात सराफा बाजार (Sarafa Bazar) पहुंचे और व्यंजनों का लुत्फ लिया. इस खास मौके पर बीजेपी विधायक मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी सहित कई पार्टी नेता भी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को इंदौर की फाफड़ा चाट खूब पसंद आयी है. 7 अक्टूबर की देर रात इंदौर पहुंचे गोयल यहां से सीधा विश्वप्रसिद्ध सराफा चाट चौपाटी पर पहुंचे. यहां उन्होंने इंदौरी व्यंजनों का भरपूर स्वाद चखा. 


विधानसभा-1 प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को केंद्रीय मंत्री गोयल के आने की खबर मिली, उसके बाद वो भी उनसे  मिलने सर्राफा बाजार पहुंच गए. जैसे ही वो वहां पहुंचे, तो केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने उन्हें गले लगा लिया. यही नहीं  केंद्रीय मंत्री गोयल ने यहां बीजेपी की दूसरी लिस्ट और केंद्रीय मंत्री, सांसदों को चुनाव में उतारने को लेकर तमाम बातें मीडिया से की. उन्होंने कहा कि हम सभी एक कार्यकर्ता की भूमिका में काम करते हैं. केंद्रीय मंत्री प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की अच्छी सरकार में केंद्रीय मंत्रियों को शामिल होने का मौका मिलेगा.


पीयूष गोयल ने कैलाश विजयवर्गीय को बताया मित्र
मध्य प्रदेश के 18 सालों की विकास यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 18 सालों की विकास की सरकार पर जनता विश्वास करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता और मित्र हैं. अच्छा लगा कि वो मैदान में जोर-शोर से उतरे हैं. वहीं इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उनके मित्र नहीं भाई हैं. कांग्रेस की अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई, इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो कार्यकर्ता हैं और न ही नेतृत्व है. जनता का विश्वास पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी के साथ है और उनका मत बीजेपी को ही मिलेगा. 


MP Election 2023: AAP और कांग्रेस की आदिवासी वोटरों पर नजर, विंध्य और महाकौशल में पार्टी के ये बड़े नेता करेंगे प्रचार