Piyush Goyal Reach Jabalpur: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) आज जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे. यहां वो प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. पीयूष गोयल ने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया. प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  की इकोनॉमी ने गजब ग्रोथ की है. यहां की जीडीपी का 20 सालों में 15 गुना बढ़ना आश्चर्यजनक है. बीजेपी के शासन में मध्य देश की जीडीपी 72 हजार करोड़ से बढ़कर 11 लाख करोड़ हो गई है. 


यही नहीं  प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला. पीयूष गोयल ने कहा "जब साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सत्ता संभाली थी तो देश की इकोनॉमी दुनिया की पांच फ्रेजाईल इकोनॉमी में गिनी जाती थी. देश की इकोनॉमी हर क्षेत्र में संकट में थी और हमें सलाह दी गई थी कि इस पर एक श्वेत पत्र लाना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों की कमियां गिनाने के बजाय अर्थव्यवस्था को सुधारने का ऐतिहासिक काम किया. उन्होंने कहा आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है और 2027 तक इसके दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाली कंट्री बनने की संभावना है." 



2047 में 3500 ट्रिलियन की हो जाएगी इकोनॉमी
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिस प्रकार से भारत को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है. चाहे भारत की अर्थव्यवस्था हो, आत्मविश्वास हो, लोगों का संकल्प हो, गरीबो का कल्याण हो, व्यापार और उद्योग को और बल देने के लिए नई-नई योजनाएं लाना हो. कल पीएम मोदी औद्योगिक सेंट्रल का उद्घाटन करने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि अभी देश की इकोनॉमी 350 ट्रिलियन की है, जो 2047 तक दस गुना बढ़कर 3500 ट्रिलियन की हो जाएगी. पूरे विश्व में भारत के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. आगे चलकर भारत ही विश्व की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम करेगा. 


इसी तरह 2047 तक भारत गरीबी से मुक्त होगा.आज हर वर्ग आज प्रगति की राह पर है. भारत ने निर्यात के मामले में नए कीर्तिमान बनाए हैं. पहले देश का निर्यात 500 बिलियन डॉलर था जो आज बढकर 776 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. वहीं एमपी के चुनावी संग्राम को लेकर केंद्रीय मंत्री गोयल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओं को एमपी की जनता हराने वाली है. पीएम मोदी और सीएम शिवराज के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई दिशा दी गई है. प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में जबलपुर के सांसद और पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राकेश सिंह ने भी विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने 19 साल के संसदीय कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई.


PM Modi Gwalior Visit: पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे पर सामने आया ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, बोले- 'ये सरकार...'