जबलपुर: पश्चिम मध्य रेल द्वारा यात्रियों को राहत देने का एक और फैसला लिया गया है.अब प्लेटफार्म टिकट की कीमत कोरोना काल के पहले जैसे 10 रुपये होगी. गौरतलब है कि अभी तक 20 रुपये में प्लेटफार्म टिकिट मिल रही थी.



पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि मंडल के सभी स्टेशनों में 27 नवंबर से प्लेटफार्म टिकिट की कीमत घटाकर 10 रुपये की जा रही है.कोरोना काल मे प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ कम करने और समुचित प्रोटोकॉल का पालन करने के उद्देश्य से टिकट की कीमत 20 रुपये कर दी गई थी.


भोपाल में भी कम हुए टिकट के दाम


वहीं भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों में आज 26 नवंबर से ही प्लेटफार्म टिकट की नई दर प्रभावी हो गई है. यहां भी 20 रुपये की जगह 10 रुपये में ही प्लेटफार्म टिकट मिल रहा है.




दूसरी बार कम की गई टिकट की दर
प्लेटफार्म टिकट की दरों में कमी दूसरी बार की गई है. कोरोना काल में तो प्लेटफार्म पर भीड़ कम करने के लिए कुछ समय के लिए 50 रुपये भी लिए गए थे जिसे तीव्र विरोध के बाद 20 रुपये कर दिया गया था.


एसी डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को हो रही मुश्किल


उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा कोरोना काल के पहले की सुविधाएं बहाल की जाने लगी है.यात्री गाड़ियों का स्पेशल दर्जा हटाकर उन्हें पुराने नम्बर से चलाने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं नियमित लंबी दूरी और लोकल ट्रेनों का परिचालन भी होने लगा है. पेंट्री कार की सर्विस भी बहाल कर दी गई है ताकि यात्रियों को खाना मिल सके. किन्तु अभी भी एसी डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को तकलीफ उठानी पड़ रही है. यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराने का निर्णय अभी तक नही लिया गया है.


ये भी पढ़ें


Lucknow: आज से सदस्यता अभियान चलायेगी यूपी कांग्रेस, एक करोड़ नए सदस्य बनाने का है लक्ष्य


Gonda Triple Murder Case: ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित, सोशल मीडिया पर जारी हुई फोटो