MP News: इंदौर में घर बैठे कर सकेंगे पीएम आवास की बुकिंग, बस करना होगा ये एक काम
Indore Municipal Corporation News: सरकार द्वारा स्वच्छ इंदौर को डिजिटल बनाने के संकल्प के तहत पीएम आवास फ्लैट्स को डिजिटल किया जा रहा है. वर्तमान में यहां पर 800 घरों को निर्माण किया जा रहा है.
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम ने अब फ्लैट आवंटन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का नवाचार किया है, यानि अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फ्लैट्स आप सीधे 311 ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं. इससे फ्लैट के आवंटन में पारदर्शिता आएगी. आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई भी फ्लैट खरीदने और उससे संबंधित जानकारी के लिए 311 ऐप के माध्यम से हासिल किया जा सकेगा.
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि "स्वच्छ इंदौर को डिजिटल इंदौर बनाने के संकल्प में एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बनने वाले पीएम आवास योजना के आवास का आवंटन पारदर्शी तरीके के से हो, सभी को समान अवसर मिले, इसलिए अब आवास का आवंटन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए किया जा सकेगा. इसके लिए खरीददार अपने पसंदीदा फ्लैट्स 311 ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं और खरीद सकते है." इंदौर मेयर ने भविष्य में पीएम आवास योजना का कोई भी फ्लैट खरीदने से पहले या उसकी जानकारी के लिए 311 ऐप के उपयोग करने के लिए लोगों से अपील की.
इंदौर में बन रहे हैं 800 फ्लैट
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंदौर के कई क्षेत्रों में सस्ते फ्लैट बनाये जा रहे हैं. इनमे सिंदौड़ा, रंगवासा, राऊ में तेजी से घरों को बनाने का काम चल रहा है. आपको बता दें कि यहां पर तकरीबन 800 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. जो लोअर और मिडिल इनकम कैटेगरी में शामिल परिवारों को आवंटित किए जाएंगे. इससे पहले नगर निगम के माध्यम से अब तक करीब चार हजार से ज्यादा परिवारों को फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं.
लॉटरी से यहां पर हुए फ्लैटों के आवंटन
इंदौर नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिलिकॉन सिटी के पास, देवगुराड़िया, नैनोद और भूरी टेकरी में बिल्डिंग बनाई थी, इन बिल्डिंगों में घरों का आवंटन लाटरी के जरिये हितग्राहियों को किया गया था. अब नए स्थानों पर काम तेजी से चल रहा है. निगम अधिकारियों के मुताबिक, अब रंगवासा, राऊ, सिंदौड़ा, देवगुराड़िया और अन्य क्षेत्रों में बन रहे बिल्डिंगों के काम मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है. इस दौरान 800 से अधिक प्लैट पात्र लोगों को आवंटित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: