PM Kisan Yojana News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की 13वीं किस्त सोमवार को जारी कर दी गई है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से किसानों को होली (Holi) के तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है. देश के 8 करोड़ किसानों के लिए 13वीं किस्त की रूप में 16 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
कृषि मंत्री तोमर ने दी जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लिखा कि पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त के रूप में देश के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी गई है. उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट कर लिखा कि भारत में 80-85% छोटे किसान हैं, अब यही छोटे किसान बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से इन छोटे किसानों के खातों में अब तक करीब 2.5 लाख करोड़ जमा किए जा चुके हैं. इसमें भी 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे हमारी किसानी करने वाली माता-बहनों के खाते में जमा हुए हैं. इसके बाद एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि किसान अपने पीएम-किसान आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 पर डायल कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए पैसे भेजे जाते हैं. इससे पैसे बिना किसी रिश्वतखोरी और किसी बिचौलिए के दखल के तत्काल खातों में पहुंच जाते हैं. अगर आप के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अब तक नहीं पहुंचे हैं तो इसे आप इस तरह चेक कर सकते हैं.
अपना नाम ऐसे करें चेक
1. सबसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2. इसके बाद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें
3.यहां पर एक नया पेज आपके सामने आएगा
4. इसके बाद बेनेफिशरी लिस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
5. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा
6. इसमें सबसे पहले अपना राज्य, उसके बाद जिला, फिर ब्लॉक और आखिर में गांव का नाम चुनें
7. ऊपर की सभी डिटेल भरने के बाद गेट रिपोर्ट का बटन माउस से दबा दें.
8. यह पूरा प्रोसेस करने के बाद आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी. इसमें अपना नाम चेक करें.
सम्मान निधि योजना के अफसरों से ऐसे करें संपर्क
अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है और न ही आपके खाते में अभी पैसे आए हैं तो आप PM किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल आईडी Pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी संपर्क कर सकते हैं.
यह है PM किसान सम्मान निधि योजना
देश के छोटे किसानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत मोदी सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता किसानों को देती है. सहायता की यह रकम 2-2 हजार रुपये करके साल में तीन किस्तों में किसानों के खाते में डाले जाते हैं. इस तरह पीएम मोदी की सरकार अब तक लाभार्थी किसानों के खातों में 12 किस्त डाल चुकी है.
ये भी पढ़ेंः MP Budget 2023: राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र का आगाज, 1 मार्च को आएगा शिवराज सरकार का 'पेपरलेस बजट'