Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान सोमवार को बड़ी संख्या में बुर्का पहने हुई मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने के लिए उनका आभार जताया. महिलाओं ने तख्तियां थामी हुई थीं, जिन पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने वाले संदेश लिखे हुए थे. प्रधानमंत्री के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय कैंपस की हवाई पट्टी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने के दौरान मुस्लिम महिलाओं ने 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' और 'मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए.


करीब एक हजार महिलाएं पहुंची थीं
वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया था जिसके तहत दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की जेल का प्रावधान है. प्रदेश में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे की उपाध्यक्ष शमीम अफजल ने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ' तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए करीब 1,000 महिलाएं पहुंचीं. यह कानून मुस्लिम महिलाओं के बहुत बड़ी राहत लेकर आया है.


पीएम ने स्टेशन का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने कल पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. उन्होंने वहां एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. इस स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन था अब इसका नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया है. स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं.


ये भी पढ़ें: 


Rani Kamlapati Station: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा?


Bhopal: PM मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, बोले- 'ईपीआई' की ओर बढ़ रहा देश


PM Modi Speech In Bhopal: पीएम मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, कहा- नाम बदलने से स्टेशन का महत्व बढ़ा