PM Modi in Bhopal: 1 अप्रैल यानि शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बीजेपी नहीं करेगी. यह निर्णय इंदौर में हुई घटना को देखते हुए लिया गया है. इसके साथ ही राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी नहीं होगा. बीजेपी एमपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लेकर राजधानी भोपाल में बीजेपी द्वारा भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, लेकिन इंदौर की घटना के बाद निर्णय लिया गया है कि अब पीएम का स्वागत नहीं किया जाएगा. 


साथ ही, वीडी शर्मा ने बताया कि अब राजधानी भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो भी नहीं होगा. बता दें कि पहले प्रदेश बीजेपी का प्लान था कि पीएम मोदी के आगमन पर कुशाभाऊ ठाकुर कन्वेंशन हाल से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाना था, लेकिन अब स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. 


सुबह 9.25 पर पीएम का आगमन
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. पीएम मोदी भोपाल में पूरे 6 घंटे 55 मिनट रुकेंगे. उनका आगमन सुबह 9.25 पर होगा, जबकि वे भोपाल से शाम 4.10 बजे विदा हो जाएंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर कल राजधानी भोपाल के कई मार्ग बंद रहंगे, जबकि कई रास्ते  डायवर्ट होंगे. 


ये है पीएम मोदी का शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 08.05 पर दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे, जबकि सुबह 9.25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे. सुबह 9.30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकाप्टर के जरिए रवाना होंगे. सुबह 9.50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे. सुबह 10.00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 3.05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे. दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दोपहर 3.35 बजे कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3.45 बजे बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और शाम 4.10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 


1 अप्रैल को भोपाल का ट्रैफिक प्लान 
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एक अप्रैल को राजधानी भोपाल का ट्रैफिक प्लान बदला रहेगा. कई रास्ते बंद रहेंगे तो कई मार्ग डायवर्ट होंगे. भोपाल टै्रफिक पुलिस द्वारा बनाए प्लान के मुताबिक कल एक अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक नए शहर के कई मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे, लोग वैकल्पिक रास्तों से आवागमन कर सकेंगे. सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 की तरहफ से यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा, यात्री प्लेटफार्म-5 से आवागमन करेंगे. 


- सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूरी तरह वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होगा.
- रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
- रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिली बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओ डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगी. 
- बागसेवनिया, बावडिय़ा ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कालोनी, 12 नंबर मार्केट, 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. मिसरोद थाना चौराहा से सलैया गांव होते हुए बावडिय़ा कला की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं. कोलार तिराहा मंदाकनी चौराहा, गोल जोड़ 11 मिल ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें: MP पुलिस अजब है! जिस लड़की की हत्या के आरोप में पिता-भाई को भेजा जेल, वह 9 साल बाद जिंदा लौटी