PM Modi News: मध्य प्रदेश के लालपुर और शहडोल के पकरिया में पीएम मोदी के कार्यक्रम की नई तिथि की घोषणा कर दी गई है. मौसम खराब होने की वजह से आगामी कल यानी 27 जून को होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. अब नई को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कर दी है. इस बाबत ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि अब इसका आयोजन एक जुलाई को अपराह्न 3 बजे किया जाएगा. वहीं जबकि भोपाल का दौरा यथावत रहेगा.


सीएम शिवराज ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पीएम के लालपुर और शहडोल के कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी. बता दें कि पीएम मोदी भोपाल के अपने दौरे पर यथावत जाएंगे. वहां पर 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. 



पीएम मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 27 जून को भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे. इन्हें मिलाकर मध्य प्रदेश से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 3 हो जाएगी.


बता दें कि 27 जून को राजधानी भोपाल पहुंच रहे प्रधानमंत्री का रोड शो का कार्यक्रम एक बार रद्द किया गया था. भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रोड शो कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला लिया गया था. राजधानी भोपाल में पीएम मोदी का 350 मीटर का रोड शो होने वाला था, लेकिन खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर पीएम मोदी के रोड शो को स्थगित किया गया है. अब प्रधानमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पर ही पहुंचेंगे. 


इसे भी पढ़ें: MP Election 2023: कमलनाथ के बाद लगा सीएम शिवराज के नाम का QR कोड वाला पोस्टर, 'लिखा 50% लाओ...'