Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अभियान तेजी से जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार किया. बुधवार (24 अप्रैल) को उन्होंने एक जनसभा के दौरान विदिशा से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही बैतूल सीट से उम्मीदवार दुर्गादास उइके के लिए वोट की अपील की. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से कुछ ऐसा कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कुर्सी से खड़े हो गए. 


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''भाई शिवराज जी मेरे साथी हैं, हमने मुख्यमंत्री रहते हुए साथ में काम किया. जब वह संसद में थे, तब मैं महामंत्री था. वह विदिशा से उम्मीदवार हैं, उन्हें भारी मतों से जिताना है''.


पीएम ने की शिवराज चौहान के लिए वोट की अपील


जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''बैतूल से उम्मीदवार हैं हमारे दुर्गादास उइके जी. ये दोनों मेरे साथी हैं. संगठन में मैं और शिवराज सिंह चौहान जी साथ काम करते थे. ये मुख्यमंत्री थे और मैं भी उस वक्त मुख्यमंत्री था. हम साथ काम करते थे. वो जब संसद में गए थे, तब मैं महामंत्री के नाते साथ में काम किया. अब फिर मैं उनको ले जाना चाहता हूं''.






दुर्गादास उइके के लिए भी मांगे वोट


पीएम मोदी ने आगे कहा, ''दुर्गादास उइके जी संसद में मेरे बहुत ही अच्छे साथी रहे. मेरे हर छोटे मोटे कामों की चिंता ये करते थे. इन दोनों को भारी मतों से जिताना है. बड़ी संख्या में जब आप उन्हें वोट देकर जीत दिलाते हैं तो ये नरेंद्र मोदी को शक्ति देता है''.


बता दें कि मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने दुर्गादास उइके को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने रामू टेकाम को मैदान में उतारा है.


विदिशा में कब है चुनाव?


मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को विदिशा लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल और राजगढ़, बैतूल लोकसभा सीट पर इसी चरण में मतदान होगा. बैतुल सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना था लेकिन बीएसपी प्रत्याशी के निधन के बाद अब यहां तीसरे चरण में वोटिंग होगी. इससे पहले राज्य में पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर वोट डाले गए. इसके बाद दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 6 सीटों पर मतदान होगा.


ये भी पढ़ें: 'मध्य प्रदेश में विकास तभी आया जब BJP आई', सागर की चुनावी सभा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी