MP Elections 2023: इंदौर के इन दो विधानसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी की चुनावी रैली कल, यहां कांग्रेस, बीजेपी को दे रही सीधी टक्कर
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
![MP Elections 2023: इंदौर के इन दो विधानसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी की चुनावी रैली कल, यहां कांग्रेस, बीजेपी को दे रही सीधी टक्कर PM Modi election rally in Indore election rally for Kailash Vijayvargiya and Golu Shukla MP Elections 2023 ann MP Elections 2023: इंदौर के इन दो विधानसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी की चुनावी रैली कल, यहां कांग्रेस, बीजेपी को दे रही सीधी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/e536858fce6679388a103d61e5a75b8d1699879239163708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023 Date: इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो कल करने जा रहे हैं, जो कल शाम को 4:00 बजे बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक रखा गया है. इंदौर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर प्रशासन के स्तर पर भी तैयारी की गई है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह महत्वपूर्ण रोड शो माना जा रहा है, जो इंदौर की विधानसभा एक और विधानसभा क्रमांक 3 से गुजरेगा बड़ा गणपति से शुरू होकर यह रोड शो मुख्य मार्ग होते हुए खजूरी बाजार और वहां से सीधा राजवाड़ा तक आएगा इसे लेकर आज पुलिस द्वारा रिहर्सल भी की गई.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 तारीख को मतदान होना है. मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताबड़तोड़ दौर चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर के दो विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं, जहां भी रोड शो करेंगे इन दो विधानसभा में एक विधानसभा कैलाश विजयवर्गीय जहां से चुनाव लड़ रहे हैं, वह है उसके अलावा दूसरी विधानसभा गोलू शुक्ला जहां से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पीएम मोदी रोड शो करने जा रहे हैं. इन दो विधानसभा में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को सीधी टक्कर दे रही है.
वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने बताया डर का महत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी उसके नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कल शाम को 4:00 बजे एयरपोर्ट से शुरू होगा जो बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा चौराहे तक जाएगा हिंदू विधानसभा में पीएम मोदी कैलाश विजयवर्गीय और गोलू शुक्ला के क्षेत्र से गुजरेंगे जहां वे उम्मीदवारी कर रहे हैं.
इधर राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर जब भी आते हैं वह कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा भरने का काम करते हैं. एक सवाल के जवाब में राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री को लोग सुनना पसंद करते हैं और उनकी बातों से प्रभावित होते हैं इसका मतलब मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में मध्य प्रदेश.
इधर राजनीतिक विशेषज्ञों ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में इंदौर की नौ विधानसभा सीटों में से चार विधानसभा सिम कांग्रेस के खाते में गई थी जिनमें विधानसभा क्रमांक एक भी शामिल हैं जहां पीएम मोदी रोड से शुरू करने वाले हैं दरअसल बड़ा गणपति क्षेत्र विधानसभा क्रमांक 1 में आता है जहां से संजय शुक्ला फिलहाल विधायक हैं.
इसे भी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी चुनाव की तैयारी पूरी, चार ग्रुप में बांटे गए मतदान केंद्र, जानें- कहां, कब होगी वोटिंग?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)