PM Modi Speech: मध्य प्रदेश के सागर के बड़तूमा में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर और संग्राहलय के प्रागंण में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो एक्स-रे हथकंडा अपनाकर आपके घर और लॉकर में रखी संपत्ति लूट लेगी. कांग्रेस का हिडन एंजेडा भी यही है कि लोगों को विरासत में मिली संपत्ति को टैक्स लगाकर लूट ले.
सागर संसदीय क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डा. लता वानखेडे़ के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, संसद राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक प्रदीप लारिया एवं शैलेन्द्र जैन, विदिशा के सिरोज के विधायक उमाकांत शर्मा, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, शमसाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, पूर्व मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
'ओबीसी की आंखों में धूल झोंकती कांग्रेस'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज के आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. ओबीसी के हक का हिस्सा कांग्रेस ने छीन लिया. ओबीसी वर्ग की सबसे बडी दुश्मन है कांग्रेस. कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या भी की है. उसने संविधान की भावना को ठेस पहुंचाई है. अब धर्म के आधार पर आरक्षण देने का खेल, खेल रही है. कांग्रेस . इस खेल को बंद करने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसी को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कांग्रेस की ऐसी सच्चाई सामने आने से हर देशवासी सन्न है. हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. बाबा साहब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण देने के खिलाफ थे. लेकिन कांग्रेस ने साल दर साल भांति -भांति के तरीके अपनाकर देशवासियों की आंखों में धूल झोंका है. कांग्रेस का प्रयास है कि सत्ता में आने पर एससी, एसटी, ओबीसी का 15 प्रतिशत कोटा काट दिया जाए.कांग्रेस जो फार्मूला देश में लागू करना चाहती है, उसे हमे रोकना होगा. कांग्रेस के खतरनाक मनसूबों को पूरा नहीं होने देगें. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करना है, मैं ओबीसी को संरक्षण दूंगा.
'सब कुछ लूट लेगी कांग्रेस'
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक्स-रे वाले हथकंडे से यदि आपके घर या लॉकर में कुछ रखा है, तो उसे छीन लिया जाएगा. मंगलसूत्र रखा है तो उसे भी छीन लेगें. यदि दो घर है तो एक घर कांग्रेस ले लेगी. दो गाडी तो एक कांग्रेस ले लेगी. आपसे सब कुछ छीन कर वो अपने वोट बैंक को देना चाहती है. कांग्रेस पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाली संपत्ति लूटना चाहती है. कांग्रेस की मंशा है कि जिदंगी के साथ भी लूट और जिदंगी के बाद भी लूट. कांग्रेस को भारतीय संविधान से नफरत है. वह समाज को आपस में लड़वाने के लिए तरह तरह के पैतरे अपना रही है. हमारी आस्था पर हमला कर रही है. भगवान श्री राम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस ने श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया तो हमें भी कांग्रेस को चुनाव में ठुकरा देना चाहिए. कांग्रेस को सिर्फ राम मंदिर से नफरत नहीं है बल्कि मंदिर जाने वालों से भी नफरत है. बड़तूमा में संत रविदास मंदिर की जगह कांग्रेस ने कुछ और बनाने को कहा था.
'मजबूत सरकार ही कर सकती है विकास'
मोदी ने कहा कि देश और विकास के लिए मजबूत सरकार क्यों जरूरी है, यह सागर के लोग जानते है. विकास तभी होता है जब सही नीतियां हो, सही विजन हो. देश में विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई. पहले मध्यप्रदेश की पहचान बीमारू राज्य की थी, आज मध्यप्रदेश विकास की नई उंचाईयों को छू रहा है. केन-बेतवा लिंक परियोजना का ऐतिहासिक काम शुरू हो गया है. सागर में सरकार ने मेडिकल कालेज बनवाया 50 हजार करोड़ की लागत से बीना में पेट्रो केमिकल कॉम्पलेक्स बनेगा. स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी की सभी जरूरतें एक साथ पूरी हो रही है. यहां उद्योगों के लिए नये रास्ते खुलेंगे. डा. मोहन यादव और उनकी टीम लगातार इस दिशा में दिन रात काम कर रही है.
पीएम ने देश की सेवा में लगाया जीवन: सीएम मोहन यादव
सभा में डा. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना पूरा जीवन देश के लिए, देश को बचाने एवं विकसित करने का कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जंयती के अवसर पर अयोध्या में राम मुस्कुरा रहे थे. यह सब मोदी के कारण ही हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हनुमान जी के बगैर राम अधूरे है और हनुमान ने पूरा जीवन राम भक्ति में लगा दिया, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में या है. उन्होंने कहा कि मोदी ने कांग्रेस के छिपे गंदे एंजेडे को सार्वजनिक कर देश के करोड़ो मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कराया.
विनोद आर्य,एबीपी न्यूज,सागर