Mahakaleshwar Temple Corridor: एमपी (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बहुत जल्द महाकालेश्वर मंदिर के कॉरिडोर (Mahakaleshwar Corridor) का लोकार्पण होने जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे और कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में शहर में पीएम मोदी की स्वागत की तैयारियां जोरो पर है. बता दें कि पीएम मोदी महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार परियोजना के पहले चरण में हो रहे करीब 310 करोड रुपए के 8 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने वाले हैं.


मंदिर में एंट्री के लिए बने दो द्वार


जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर के विकास कार्यों के लिए अभी तक करीब 700 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. जिसमें से अब तक 310 करोड़ रुपए के 8 निर्माण का कार्य पूरे होने वाले है. इनमें सबसे पहले मंदिर में एंट्री करने के लिए  त्रिवेणी संग्रहालय के पास दो नए प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. इसके अलावा 920 मीटर लंबा खूबसूरत कॉरिडोर उज्जैन के महाकाल मंदिर में तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा मंदिर में फूल और प्रसाद की दुकानों के साथ टिकट काउंटर और सोलर सिस्टम युक्त पार्किंग जोन भी बनाया जा रहा है.


Jabalpur: घोटाले के आरोप में फंसे बिशप पीसी सिंह पर कड़ा एक्शन, सभी पदों से हटाया गया


पीएम मोदी के लिए किए जाएंगे खास इंतजाम


वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर कई तरह की तैयारियां और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए हर दिन बैठके भी हो रही हैं. ताकि इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए, इसको लेकर भी प्रशासन और मंदिर समिति काफी ज्यादा तैयारियों कर रही है. जानकारी ये भी मिल रही है कि प्रधानमंत्री के उज्जैन आने से पहले ही महाकाल मंदिर के गर्भ गृह तक का प्रवेश द्वार से ही सुंदर सजावट की जाएगी. इस सजावट का जिम्मा इंदौर की एक कंपनी को सौंपा गया है. बता दें कि पीएम मोदी को इस दौरान विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट करने की भी तैयारियां की जा रही है.


Bhind News: भिंड में किसानों के सामने खाद संकट, अन्नदाता घंटों कर रहे इंतजार फिर भी लौटना पड़ रहा खाली हाथ