MP News: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जून का दौरा कई सौगातें लेकर आ रहा है. इस बात के संकेत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दे दिए हैं. उन्होंने शहडोल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में प्रतीकात्मक रूप से आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे. इसके अलावा वे फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के प्रमुख लोगों से संवाद करने के साथ-साथ कई और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक मध्य प्रदेश आयुष्मान कार्ड के मामले में भी करोड़पति बन गया है.
एमपी में एक करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में प्रतीकात्मक रूप से आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे. इसके बाद पूरे मध्यप्रदेश में आयुष्मान कार्ड का वितरण होगा. यह कार्यक्रम पंचायत स्तर तक होगा.
पीएम के मध्य प्रदेश दौरे पर मिल सकती है बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में बड़ी सड़कों के जाल से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, रोजगार सहित अन्य क्षेत्र में बड़ी घोषणा कर सकते हैं. यह भी संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद के माध्यम से यहां की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली होगी. शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ी घोषणा के कयास लगा रहे हैं.
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा की आहट
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के 6 माह बाद पूरे देश में लोकसभा चुनाव होंगे. यही वजह है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को बीजेपी पूरी ताकत के साथ लड़ रही है. विधानसभा चुनाव के परिणाम लोकसभा चुनाव को भी काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं.