Celebration In MP : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendera Modi) पीएम बनने के बाद से ही मन की बात (Mann Ki Baat) अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री देशवासियों से राजनीतिक से हटकर बात साझा करते हैं. आने वाले 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड आएगा. यानि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस एपिसोड के जरिए शतक लगाने जा रहे हैं. इधर, पीएम नरेन्द्र मोदी के 100वें एपिसोड को मध्य प्रदेश बीजेपी (MP BJP) उत्सव के रूप में मनाने जा रही है. इसे लेकर गुरुवार को बैठक भी आयोजत की गई.


क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड कार्यक्रम पर चर्चा हुई. भारत के राजनीतिक इतिहास में यह एक ऐसा माइलस्टोन है, जो आजादी के 75 वर्षों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया. 


100वां एपिसोड महत्वपूर्ण
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 100वां एपिसोड हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस एपिसोड को उत्सव के रूप में मनाने के लिए शाम सात बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें बीजेपी के सांसद और विधायक शामिल होंगे. बैठक में आयोजन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए विचार विमर्श हुआ. 


64 हजार बूथों पर होगा उत्सव
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रदेश बीजेपी ने तय किया है कि 64 हजार 100 बूथों पर उत्सव जैसा वातावरण होगा. जो लोग मध्य प्रदेश के मन की बात में उल्लेखित हुए हैं, उन्हें सम्मानित करना, समाज के प्रबुद्ध लोग, समाज के प्रभावी लोग, समाज के अंदर विशेष प्रकार के काम करने वाले लोगों को इस मन की बात में जगह जगह पर आमंत्रित करना और हर बूथ पर कार्यक्रम होगा. 


दूसरी 25 हजार जगहों पर भी आयोजन
हमने तय किया है कि पूरे 64 हजार 100 बूथों के साथ 25 हजार स्थान ऐसे भी होंगे, जहां पर बड़ी संख्या में पब्लिक के साथ कनेक्ट करके मन की बात के कार्यक्रम को विशेष तौर पर करकर मध्य प्रदेश बीजेपी इसे ऐतिहासिक बनाएगी.


यह भी पढ़ें : Indore: इंदौर में नगर निगम का 7 करोड़ का पेपरलेस बजट पेश, जानें- इसमें क्या एलान हुए?