PM Modi Meet With Dr M C Dawar: पीएम नरेंद्र मोदी जबलपुर में एक भव्य रोड शो के लिए रविवार शाम 6 बजे जबलपुर पहुंचे. पीएम मोदी का विमान डुमना एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. जहां उन्होंने 10 रुपये में इलाज करने वाले डॉक्टर पद्मश्री डॉक्टर एमसी डाबर मुलाकात की.


साल 2023 में भारत सरकार ने डॉक्टर डाबर को पद्मश्री से अलंकृत किया था. पद्मश्री डॉक्टर एमसी डाबर से मुलाकात की तस्वीर को प्रधानमंत्री ने X पर शेयर किया. पीएम ने X पर लिखा, "जबलपुर उतरने पर हवाई अड्डे पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एवं सम्मानित चिकित्सक डॉ. एमसी डावर से मिलने का अवसर मिला. गरीबों और वंचित वर्गों के इलाज के उनके प्रयासों के लिए जबलपुर और आसपास के इलाकों में कई लोग उनकी प्रशंसा करते हैं."






डॉ एम सी डावर कौन हैं- प्रोफ़ाइल
16 जनवरी, 1946 को पंजाब, पाकिस्तान में जन्मे डॉ. एम सी डावर विभाजन के बाद अपने माता-पिता के साथ भारत आ गए. 1967 में, उन्होंने प्रदेश के जबलपुर से एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) पूरा किया.


उन्होंने 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना में एक वर्ष तक सेवा भी की है. 1972 से, वह जबलपुर में लोगों को बहुत मामूली शुल्क पर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने में लगे हुए हैं. उन्होंने शुरुआत में लोगों का इलाज करने के लिए 2 रुपये चार्ज किए और वर्तमान में, वह अपनी फीस के रूप में 20 रुपये ले रहे हैं.


लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में प्रचार अभियान जारी है. इसे ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को एमपी के दौरे पर रहे, जहां पर उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई. 


ये भी पढ़ें: जबलपुर में पीएम मोदी ने किया रोड शो, CM बोले- 'पूरा एमपी भगवामय हो गया'