MP News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व बहुत ही गंभीरता से ले रहा है. यही कारण है कि आए दिन राष्ट्रीय नेताओं के दौरे मध्यप्रदेश में हो रहे हैं. 27 जून को प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल आए थे, जबकि पीएम मोदी के आगमन से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा भोपाल आ गए थे. अब फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जुलाई को शहडोल दौरे पर आ रहे हैं, जबकि पीएम के दौरे से एक दिन पहले यानी 30 जून को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा खरगोन आ रहे हैं. 


यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण में समर्पित होने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.


इस अभियान के अंतर्गत ही की 30 जून को मप्र के खरगोन जनसभा का आयोजन किया गया है. जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा संबोधित करेंगे. जनसभा से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा बूथ बैठक करेंगे साथ नवग्रह मंदिर के पूजन करने करेंगे. 


रोड शो में पहुंचेंगे जयप्रकाश नड्डा


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर खरगोन में एक रोड शो का भी आयोजन किया गया है. रोड शो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा को जनसभा स्थल तक ले जाया जाएगा. रोड शो को लेकर खरगोन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां की जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. 


उपलब्धियां बताएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि खरगोन में आयोजित जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीके नौ वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों को बताएंगे साथ ही मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो काम गरीबों के जीवन स्तर को बदलने के लिए किया है उन कामों के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. 


पीएम मोदी ने रचा इतिहास


प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने वह कर दिखाया जो देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी नहीं हुआ. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम दुनिया में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 543 लोकसभा के चयनित 3000 प्रतिनिधियों के साथ और 10 लाख बूथों पर लाखों कार्यकर्ताओं से एक साथ संवाद किया. 


एक जुलाई को आ रहे पीएम मोदी


प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जुलाई को मध्यप्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि जनसभा के मंच से ही मप्र में निकाली गई गौरव यात्राओं का भी समापन होगा. इस दौरान पीएम मोदी आयुष्मान कार्ड भी वितरित करेंगे.


उन्होंने बताया कि मप्र में एक करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जिन्हें वितरित किया जाना है. आयुष्मान योजना के तहत अब हर निर्धन को अच्छा इलाज मिलता है. यह काम आजादी के 75 वर्षों में किसी ने नहीं किया. यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया. पांच लाख रुपए तक का इलाज भारत के निर्धन लोगों को इलाज कराने का अधिकार देता है.


ये भी पढ़ें: Watch: चाहत पांडे आम आदमी पार्टी में शामिल, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं टीवी अभिनेत्री