MP News: कल राजधानी भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी के चलते सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के तीन किलोमीटर दायरे को नो फ्लाइट जोन घोषित किया गया है. आज और कल इस क्षेत्र में पैराग्लाइडर, ड्रोन, हॉट बलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ानों पर रोक रहेगी.
हालांकि इस दौरान कमर्शियल फ्लाइट को छूट रहेगी. भोपाल कमिश्रर द्वारा इसे लेकर आदेश जारी किए हैं. भोपाल कमिश्रर ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि आदेश का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्यप्रदेश आगमन को लेकर अब महज एक दिन का समय ही शेष रह गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे.
पीएम सबसे पहले राजधानी भोपाल आएंगे. भोपाल के बाद वे शहडोल भी जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर राजधानी भोपाल में चॉक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए राजधानी भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मोतीलाल नेहरु स्टेडियम के आसपास के तीन किलोमीटर क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया है. तीनों ही जगहों पर तीन किलोमीटर का एरिया नो फ्लाइंट जोन घोषित किया गया है.
हेलीकॉप्टर लैंडिंग की रिहर्सल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल की जा रही है. इसी के साथ आज सुबह हेलीकाप्टर की लैंडिंग की रिहर्सल की गई है. लाल परेड ग्राउंड पर एमआई-16 हेलीकॉप्टर लैंड कराया गया तो वहीं वाहनों के काफिले की भी रिहर्सल की गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से रानी कमला पति रेलवे स्टेशन के प्लेट नंबर एक और दो को आम यात्रियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 13 जिलों में हुई जोरदार बारिश, जानें इन 11 जिलों को कितना करना पड़ेगा इंतजार