MP Election 2023: एमपी में पीएम मोदी की कल 3 आमसभाएं, स्मृति ईरानी भी जबलपुर में भरेंगी हुंकार
PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन जन सभाएं होंगी. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कल जबलपुर के दौरे पर रहेंगी.
MP Election 2023 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत के लिए मोर्चा संभाल लिया है. वे सूबे के अलग-अलग इलाकों में धुआंधार तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बुधवार (8 नवम्बर) को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन जन सभाएं होने जा रही हैं. पीएम मोदी की इन तीन चुनावी सभाओं से बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल के इलाकों में प्रभाव पड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सुबह 10:30 बजे दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी दमोह पहुंचेंगे और सुबह 11:30 से लेकर दोपहर 12:10 तक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.इसके बाद पीएम मोदी दमोह से गुना पहुंचेंगे और यहां दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:25 तक चुनावी रैली में भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आखिरी चुनावी रैली मुरैना में शाम 4 बजे होगी.शाम 4:45 पीएम मोदी मुरैना से हेलीकॉप्टर से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.यहां से शाम 5:20 बजे वे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.दरअसल,साल भर के भीतर पीएम मोदी का यह 14वां मध्य प्रदेश दौरा होगा. पीएम मोदी 9 दिन में प्रदेश में 10 जनसभाएं और 1 रोड शो करने जा रहे हैं.
स्मृति ईरानी जबलपुर में करेंगी जनसंपर्क
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बुधवार 8 नवंबर को प्रातः 9:45 पर फ्लाइट से दिल्ली से जबलपुर आगमन होने जा रहा है. ईरानी यहां से 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा चौरई जाएंगी. यहां आम सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4:00 बजे वह वापस जबलपुर पहुंचेंगी. स्मृति ईरानी शाम 4:00 बजे से जबलपुर के कैंट विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी के समर्थन में जनसंपर्क करेंगी. इसके बाद शाम 6:00 बजे वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.