PM Modi MP Visit: पीएम नरेन्द्र मोदी आज दिखाएंगे भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को हरी झंडी, जानें किराया और शेड्यूल
Vande Bharat Express: जबलपुर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन का रिजर्वेशन शुरू हो गया है. इसका किराया भी तय कर दिया गया है. जबलपुर से भोपाल (RKPM) का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1880 रुपये होगा.
PM Narendra Modi Visit MP: देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे जबलपुर (Jabalpur) पहुंचेगी. रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के स्वागत को लेकर व्यापक तैयारी और साज-सज्जा की है. मंगलवार की सुबह 10 बजे भोपाल (Bhopal) के रानी कमलापति स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर जबलपुर के लिए रवाना करेंगे. देश की तीव्र गति से चलते वाली यात्री ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का जबलपुर में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
दुल्हन सी सजी यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे जबलपुर पहुंचेगी, जिसका स्वागत बारात की तर्ज पर भव्यता के साथ किया जाएगा. यह ट्रेन जबलपुर रेल मंडल में सुबह लगभग 11:30 बजे प्रवेश करेगी. सर्वप्रथम मंडल के पिपरिया स्टेशन पर इस ट्रेन का स्वागत स्थानीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी द्वारा किया जाएगा. पिपरिया के बाद गाडरवारा में विधायक सुनीता पटेल और नरसिंहपुर स्टेशन पर राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी द्वारा ट्रेन के यात्रियों का स्वागत और ट्रेन की अगवानी की जाएगी.
रेल प्रशासन ने की तैयारियां
इसके बाद श्रीधाम स्टेशन पर विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा ट्रेन के यात्रियों का स्वागत किया जाएगा. वहीं जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-6 पर दोपहर लगभग 2:30 बजे इस ट्रेन का आगमन होगा. यहां ट्रेन का स्वागत सांसद राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक की मौजूदगी में होगा. वंदे भारत ट्रेन से जबलपुर पहुंचने वाले यात्रियों के स्वागत को लेकर रेल प्रशासन ने विभिन्न तैयारियां की हैं. प्लेटफॉर्म पर स्वागत मंच लगाया गया है. साथ ही ट्रेन से आने वाले यात्रियों को फूल-मालाओं के साथ मिष्ठान्न भेंट किया जाएगा. वहीं जबलपुर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन का रिजर्वेशन शुरू हो गया है. यह ट्रेन 28 जून बुधवार से अपने नियमित समयानुसार चलने लगेगी.
इतना होगा ट्रेन का किराया
इस का किराया भी तय कर दिया गया है. जबलपुर से भोपाल (RKPM) का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1880 और चेयरकार का किराया 1055 रुपये होगा. इसी तरह नरसिंहपुर से भोपाल एग्जीक्यूटिव क्लास का 1600 और चेयरकार का किराया 910 रुपये होगा. पिपरिया से भोपाल एग्जीक्यूटिव क्लास का 265 और चेयरकार का किराया 745 रुपये होगा. इटारसी से भोपाल एग्जीक्यूटिव क्लास का 1070 और चेयरकार का किराया 650 रुपये होगा. नर्मदापुरम से भोपाल एग्जीक्यूटिव क्लास का 810 और चेयरकार का किराया 425 रुपये होगा.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का हॉल्ट
बता दें ट्रेन नम्बर 20174 जबलपुर-आरकेएमपी वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होकर 6:55 नरसिंहपुर, 7:55 पिपरिया, 8:55 इटारसी, 9:23 नर्मदापुरम और सुबह 10:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नम्बर 20173 आरकेएमपी-जबलपुर वंदे भारत शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी. यह शाम 7:51 बजे नर्मदापुरम, 8:15 इटारसी, रात 9:15 पिपरिया, 10:15 नरसिंहपुर और रात 11:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वन्दे भारत का आते- जाते वक्त नर्मदापुरम, पिपरिया और नरसिंहपुर में 2-2 मिनट का हॉल्ट रहेगा.
वंदे भारत ट्रेन के पहली बार जबलपुर आगमन को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन में 60 से ज्यादा आरपीएफ जवान तैनात होकर जबलपुर आएंगे. इसके अलावा मंगलवार के आयोजन को लेकर सोमवार की रात से ही पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दी गई थी.