मोदी सरकार में MP से इन पांच नेताओं को जगह, जानें किस जाति से किसे बनाया मंत्री
PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार में काफी संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. सभी पार्टियों और समाज का ध्यान रखा गया है. एमपी से 5 सांसदों को नई सरकार में जगह मिली है.
Narendra Modi 3.0 Cabinet: नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के अलग-अलग दलों से कुल 71 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें से 30 को कैबिनेट मंत्री, 36 को राज्यमंत्री और 5 सांसदों को स्वतंत्र प्रभार के मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने वालों में से मध्य प्रदेश से कई चेहरे शामिल हुए.
मध्य प्रदेश कोटे से पांच सांसदों को मंत्री बनाया गया है. इसमें से 3 कैबिनेट और 2 को राज्यमंत्री बनाया गया है. एमपी से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर को मोदी की नई सरकार में जगह मिली है. इसमें जातीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश की गई है.
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (9 जून) को पहली बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. वे ओबीसी समाज से आते हैं. राज्य की विदिशा लोकसभा सीट से 8.21 लाख मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की. ‘मामाजी’ के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने विनम्र और मिलनसार स्वभाव के कारण अपने मित्रों ही नहीं विरोधियों में भी पसंद किए जाते रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर से मोदी सरकार में जगह मिली है. उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. सिंधिया राजपूत समाज से आते हैं. इन्होंने गुना लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की. इससे पहले वाली मोदी सरकार में भी वो केंद्रीय मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
वीरेंद्र खटीक
मध्य प्रदेश कोटे से वीरेंद्र खटीक को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. वीरेंद्र खटीक दलित समाज से आते हैं. इन्होंने टीकमगढ़ लोकसभा सीट से जीत हासिल की. लोकसभा चुनाव 2024 में वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस उम्मीदवार पंकज अहिरवार को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया.
दुर्गादास उइके
दुर्गादास उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से वो दूसरी बार सांसद चुने गए. दुर्गादास उइके आदिवासी समाज से आते हैं. कांग्रेस के रामू टेकाम को रिकॉर्ड 3 लाख 80 हजार वोटों से मात देकर दूसरी बार बैतूल सीट से जीत हासिल करने वाले बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके 30 साल तक सरकारी शिक्षक थे.
सावित्री ठाकुर
मध्य प्रदेश कोटे से सावित्री ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सावित्री आदिवासी समाज से ताल्लुक रखती हैं. सावित्री ने कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवैल को धार लोकसभा सीट से 2 लाख 18 हजार 665 वोटों से मात दी. साल 2014 में पहली बार सांसद बनीं और अब फिर 2024 में एक बार फिर से बीजेपी की सांसद बनी. इसके बाद अब मोदी की नई सरकार में शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें:
मोहन यादव ने पीएम मोदी, शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी बधाई, जानें- क्या कहा?