G20 Summit: इंदौर की सफाई का इंडोनेशिया में बजा डंका, तारीफ में पीएम मोदी ने कही ये बात
कार्यक्रम में मौजूद प्रवासी भारतीयों से पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप सम्मेलन में भाग लेने के लिए बल्कि साथ में इंडोनेशिया के नागरिकों को भी लाना.
![G20 Summit: इंदौर की सफाई का इंडोनेशिया में बजा डंका, तारीफ में पीएम मोदी ने कही ये बात PM Modi Praises Indore over Swachh Survekshan Ranking in G20 Summit Indonesia ANN G20 Summit: इंदौर की सफाई का इंडोनेशिया में बजा डंका, तारीफ में पीएम मोदी ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/693dbf56bbfb069b68a865f582d0fd141668608793094211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इंडोनेशिया (Indonesia) में मंगलवार को इंदौर (Indore) के नाम का डंका बजा दिया. उन्होंने इंदौर की तारीफ करते हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में प्रवासी भारतीयों को आने का न्योता भी दे दिया. गौरतलब है कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा. इंडोनेशिया दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) 9 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन अगले साल 2023 में भारत सरकार 3 दिन का प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित कर रही है. सम्मेलन भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित किया जा रहा है.
देश से बाहर पीएम मोदी ने की इंदौर की तारीफ
कार्यक्रम में मौजूद प्रवासी भारतीयों से पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप सम्मेलन में भाग लेने के लिए अकेले मत आना. अपने परिवार के साथ मत आना बल्कि साथ में इंडोनेशिया के नागरिकों को भी लेकर आना. अपने संबोधन में इंदौर की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि शहर देश का सबसे स्वच्छ है. पिछले 5-6 वर्षों से इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग (Swachh Survekshan Ranking) में नंबर एक पर आ रहा है.
शहरवासी खुद को कर रहे हैं गौरवान्वित महसूस
आप हिंदुस्तान आ रहें तो ऐसे समय पर आएं की प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भी भाग ले सकें. आप लोग इंदौर आकर शहर की स्वच्छता को भी अवश्य देखिए. गौरतलब है कि इंदौर स्वच्छता की रैंकिंग में 6 बार नंबर एक पर आकर अपनी पहचान बना चुका है. पीएम मोदी स्वच्छ इंदौर की तारीफ पहले कई बार कर चुके हैं लेकिन अब हिंदुस्तान के बाहर जाकर विदेश में भी शहर की स्वच्छता की तारीफ कर रहे हैं. पीएम मोदी के इंदौर की तारीफ से शहरवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)