Bhopal Traffic Advisory: भोपाल में पीएम मोदी के रोड-शो के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले आप भी जान लें
Bhopal News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए भोपाल पुलिस ने खास तैयारी की है. यहां कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है. जानें क्या है पूरी एडवाइजरी-
![Bhopal Traffic Advisory: भोपाल में पीएम मोदी के रोड-शो के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले आप भी जान लें pm modi roadshow in Bhopal mp police traffic advisory today ann Bhopal Traffic Advisory: भोपाल में पीएम मोदी के रोड-शो के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले आप भी जान लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/0073d56d26d22ce2ccc5c021c655cb6c1713942532403124_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Roadshow In Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 अप्रैल, बुधवार) राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं. शाम छह बजे पीएम मोदी का रोड शो है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है. इस प्लान के अनुसार कई मार्ग बंद रहेंगे, जबकि कई डायवर्ट रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम सात बजे पुराना विमानतल से रवाना होकर नरसिंहगढ़ तिराहा, लालघाटी, व्हीआईपी रोड, रेतघाट चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा, के एन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क होकर मालवीय नगर तिराहा पहुंचेंगे, जहां से प्रधानमंत्री का रोड प्रारंभ होगा.
रोड का मार्ग मालवीय नगर, रोशनपुरा अपैक्स बैंक तिराहा तक रहेगा. रोड शो समापन के बाद प्रधानमंत्री का कारकेट अटल पथ चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा से दाहिने मुडक़र जवाह चौक, डिपो चौराहा, स्काउट गाईड तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर व्हीआपी रोड लालघाटी से पुराना विमानतल पहुंचेंगे.
भोपाल पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
1. यात्री बसों के लिए आवागमन परिवर्तित मार्ग (समय सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक)
- इंदौर, देवास की ओर से आने जाने वाली यात्री बसें खजूरी सडक़, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड तक आ जा सकेंगे.
- राजगढ़ ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली बसें मुबारकपुर चौराहा, खजूरी सडक़, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड तक आ जा सकेंगी.
- आईएसबीटी बस स्टेंड की ओर आने वाली बसें पटेल नगर चौराहा, प्रभात चौराहा, आईएसबीटी चौराहा से बस स्टैंड तक आ सकेंगे.
2. भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड एवं पुराना शहर को आर आवागमन (शाम 3 बजे से रात 9.30 बजे तक)
- गांधी नगर चौराहा, करौंद चौराहा, बेस्ट प्राईज तिराहा, जेपी नगर ओव्हर ब्रिज, छोला तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड एवं समानात्र मार्ग से रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे.
- नए शहर से जाने के लिए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल चौराहा, सुभाष नगर रेलवे ओव्हर ब्रिज, प्रभात चौराहा, अशोक गार्डन 80 फीट रोड होते हुए रेलवे प्लेट फार्म नम्बर 01 तक पहुंच सकेंगे तथा भारत टॉकीज रेलवे ओव्हर ब्रिज होकर संगम तिराहा, अल्पना तिराहा होकर नादरा बस स्टैंड तक आ जा सकेंगे.
3. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी बस स्टैंड और नया शहर आवागमन (शाम 3 बजे से रात 9.30 बजे तक)
- संगम टॉकीज तिराहा, भारत टॉकीज रेलवे आव्हर ब्रिज, 80 फीट रोड अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक रेलवे ओव्हर ब्रिज, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेंगे.
- भदभदा चौराहा, नेहरू नगर, मैनिट चौराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, राजीव गांधी चौराहा, 7 नंबर चौराहा, मानसरोवर तिराहा से होकर आवागमन कर सकेंगे.
4. एयरपोर्ट आवागमन (शाम 5 बजे से रात 9.30 बजे तक)
- बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, गोविंदपुरा टर्निंग, केरियर कॉलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, मिनाल रेसिडेंसी/अयोध्या नगर तिराहा, अयोध्या बायपास, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर होते हुए आवागमन कर सकेंगे. अथवा लिंक रोड नंबर 03, मैनिट चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुरा चौराहा, गांधीनगर होकर राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन कर सकेंगे.
रोड शो कार्यक्रम के दौरान आम जनता के लिए डायवर्सन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चौराहे तक, रोशनपुरा चौराहे से डिपो चौराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघाट चौराहा तक सामान्य यातायात इस तरह रहेगा.
- जो वाहन रेतघाट से पॉलिटेक्निक चौराहा, न्यू मार्केट की ओर जाना चाहते हैं वे रॉयल मार्केट, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर रेलवे ओव्हर ब्रिज होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकते हैं.
- जो वाहन माता मंदिर, न्यू मार्केट रोशनपुरा से रेतघाट माती मस्जिद की ओर जाना चाहते हैं वे लिंक रोड नंबर-2 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.
- जो वाहन नए शहर से शहर की ओर जाना चाहते हैं वह वाहन लिंक रोड नंबर 03, मैनिट चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे. अथवा बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, गोविंदपुरा टर्निंग, केरियर कॉलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, रत्नागिरी तिराहा, पटेल नगर बायपास होकर आवागमन कर सकेंगे.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए दिया अलर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)