MP News: बीते दिन पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इन सबके बीच बीजेपी के तमाम नेता पीएम मोदी की रक्षा और लंबी उम्र के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना करते हुए भोपाल के गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की.
CM शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की लंबी आयु के भोपाल के गुफा मंदिर में की पूजा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे विधि विधान के साथ पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए गुफा मंदिर में महामृत्युंजय का जाप किया. वे दोपहर एक बजे के करीब गुफा मंदिर पहुंचे थे.वहीं प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में महामृत्युंजय का जाप किया. इतना ही नहीं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी पीएम मोदी की लंबी आयु के लिए जाप हो रहा है.
दिल्ली में कैंडल मार्च निकालेगी बीजेपी
इधर दिल्ली में भी बीजेपी आज पीएम मोदी की रक्षा के लिए महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ कैंडल मार्च निकालेगी. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर मंत्र और जाप किया जा रहा है. झंडेवालान मंदिर में भी पीएम के लिए पूजा-अर्चना की जाएगी. बता दे कि भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा आज शाम को 6 बजे झंडेवालान मंदिर से कैंडल मार्च निकालेगा जो कनॉट प्लेस तक जाएगा.
ये भी पढ़ें