Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने आज शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मध्य प्रदेश से पांच सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बैतूल सांसद दुर्गादास उईके, धार सांसद सावित्री ठाकुर और टीकमगढ़ सांसद और वीरेंद्र कुमार खटीक ने मंत्री पद की शपथ ली. ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनने का मौका मिला है. गम के बाद अब सिंधिया परिवार में खुशियों की बौछार हो रही है.
राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन से सिंधिया परिवार गम के माहौल में डूबा हुआ था. अब सिंधिया परिवार में खुशियां लौटने लगी हैं. लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना संसदीय सीट बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उनकी बेटी अनन्या ने आरआईएसडी से ग्रेजुएशन कर लिया है.
सिंधिया परिवार के लिए तीसरी बड़ी खुशखबरी आज फिर आ गई. उन्होंने दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी अनन्या राजे सिंधिया ने अमेरिका में आरआईएसडी (रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन) का कोर्स पूरा कर लिया है. अनन्या राजे अब फैशन डिजाइनर बन गई हैं. बेटी की उपलब्धि पर पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया सिंधिया ने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार किया.
ज्योतिरादित्या सिंधिया ने बताया अहम पल
बेटी के ग्रेजुएट होने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि जीवन में बड़ी खुशी देने वाला पल आ गया है. इसी तरह मां प्रियदर्शिनी सिंधिया ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी प्यारी बेटी अनन्या राजे ने इस महीने की शुरुआत में आरआईएसडी से ग्रेजुएशन की डिग्री ले ली है. उन्होंने ऐतिहासिक क्षण बताया.
दुख के बाद आज मिली तीसरी बड़ी खुशी
बता दें कि मां माधवी राजे सिंधिया के निधन से सिंधिया परिवार में दुख का माहौल था. नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी जगह दी गयी है. सिंधिया परिवार को आज तीसरी बड़ी खुशी मिली. केंद्रीय मंत्री बनने से सिंधिया समर्थकों में खुशी का माहौल है.
नेमावर में सफाई अभियान में CM मोहन यादव ने किया श्रमदान, जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर क्या बोले?