MP Latest News: धनतेरस के अवसर पर मंदसौर में प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर एमपी में तीन मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर किसान कल्याण निधि भी किसानों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी.


मध्य प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गए हैं और इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों का प्रवेश भी शुरू हो गया है. इनमें दो मेडिकल कॉलेज उज्जैन संभाग में बनाए गए हैं. इनमें मंदसौर और नीमच का मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सिवनी में भी मेडिकल कॉलेज तैयार हुआ है. इन तीनों मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा, जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में आयोजित किया है.


इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कई मंत्री शामिल रहेंगे. इस मौके पर 512 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर को और भी कई सौगात दे सकते हैं.


80 लाख किसानों के खाते में जाएगी राशि


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 80 लाख किसानों को कल्याण निधि स्थानांतरित की जाएगी. सरकार द्वारा 1624 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में अंतरित की जाएगी. इसे लेकर भी मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में ही रखा गया है.


इसे भी पढ़ें: दिवाली पर स्वदेशी उत्पाद बेचने वाले रेहड़ी पटरी वालों को CM मोहन यादव की सौगात, किया बड़ा ऐलान