Mahakaleshwar Temple Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आ रहे हैं. दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी शाम 5:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे. पीएम मोदी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के साथ मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आने वाले हैं. उज्जैन दौरे पर आ रहे पीएम मोदी महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद कार्तिक मेला ग्राउंड में आम सभा को संबोधित भी करेंगे. उन्होंने बताया कि उज्जैन में पीएम मोदी लगभग 2 घंटे ठहरेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पूरे मध्यप्रदेश में सीधा प्रसारण होगा. महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के नामकरण को लेकर सुझाव मंगाए गए हैं. सभी लोगों से अपील है कि अच्छा नाम सुझाकर सरकार तक पहुंचाए ताकि इसका नामकरण किया जा सके.
MP Rain: मध्य प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रही बारिश, अगले 24 घंटों में कैसे रहेंगे हालात जानें
शिवराज सरकार के मंत्री ने की पुष्टि
पहले पूरे क्षेत्र को महाकाल वन क्षेत्र का नाम रखने की बात सुझाई गई थी लेकिन इस क्षेत्र में अधिक वृक्ष नहीं होने की वजह से सुझाव को स्वीकार नहीं किया गया. नगरीय प्रशासन मंत्री ने आम लोगों से भी प्रथम चरण के निर्माण कार्य के नामकरण को लेकर सुझाव मांगा है. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना (Mahakaleshwar Temple Expansion Yojana) पर सरकार साढ़े सात सौ करोड़ रुपया खर्च कर रही है. प्रथम फेज में 310 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. विस्तारीकरण योजना के तहत महाकालेश्वर मंदिर को पहले से 10 गुना बड़ा कर दिया गया है. पूर्व में महाकालेश्वर मंदिर का परिसर 2 हेक्टेयर के आसपास था.