Watch: पीएम मोदी का लालपुर और शहडोल का दौरा स्थगित, सीएम शिवराज ने बताई ये बड़ी वजह
PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का मध्य प्रदेश के लालपुर और शहडोल में होने वाला दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. हालांकि पीएम मोदी 27 जून को भोपाल के दौरे पर जाएंगे.
PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का मध्य प्रदेश के लालपुर और शहडोल में होने वाला दौरा स्थगित कर दिया गया है. 27 जून को राज्य में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि पीएम मोदी के भोपाल दौरे में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावनाओं के कारण पीएम मोदी का लालपुर और शहडोल का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है. कल यानी 27 जून को हजारों की तादाद में लोग वहां जुटने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के अनुमान के कारण जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो यह पीएम मोदी चाहते हैं. अगर भारी बारिश हुई तो आने जाने वाली जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए दौरा स्थगित किया जा रहा है.
सीएम शिवराज ने कहा- राज्य में जल्द आएंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि दौरा रद्द नहीं हुआ है जल्दी ही मौसम की सही स्थिति देखते हुए पीएम मोदी के लालपुर और पकरिया आगमन की तिथि तय की जा रही है. उन्होंने जनता से अपील की है कि निराश होने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी जल्द ही हमारे बीच आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए हमारे टेंट और पंडाल की व्यवस्थाएं यथावत रहेंगी. जल्द ही पीएम मोदी आएंगे.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को राजधानी भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री के रोड शो कार्यक्रम को स्थगित किया गया. भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रोड शो कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 350 मीटर का रोड शो होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण पीएम मोदी के रोड शो को स्थगित किया गया है.
इसे भी पढ़ें: MP Election 2023: '...तो क्या बीजेपी में अपनी ही पार्टी से खफा हैं नेता? मंत्री उषा ठाकुर से जताई नाराजगी, जानें वजह