Madhya Pradesh News: आज आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम, इन सुविधाओं का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे. वे राशन आपके ग्राम योजना का शुभारंभ भी करेंगे.
![Madhya Pradesh News: आज आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम, इन सुविधाओं का करेंगे लोकार्पण PM Modi will address the tribal convention and inaugurate Rani Kamalapati railway station on Tribal Pride Day in Bhopal Madhya Pradesh Madhya Pradesh News: आज आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम, इन सुविधाओं का करेंगे लोकार्पण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/716c84b9c539b8019f619a5d86c5387e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे और पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इस स्टेशन को पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था. बता दें कि केन्द्र ने हाल ही में आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में हर साल 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है.
दोपहर एक बजे होगा सम्मेलन
अधिकारियों ने कहा कि भोपाल के जंबूरी मैदान में दोपहर करीब एक बजे आदिवासी सम्मेलन होगा. इसमें प्रधानमंत्री ‘‘राशन आपके ग्राम’’ योजना का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिन पैथी) मिशन के शुभारंभ के मौके पर लाभार्थियों को आनुवंशिक परामर्श कार्ड भी सौपेंगे.
आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, त्रिपुरा और दादरा और नगर हवेली तथा दमन दीव सहित विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 50 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखेगें. मोदी द्वारा आदिवासी स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर सकते हैं.
रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री सोमवार दोपहर करीब तीन बजे भोपाल के पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और मध्य प्रदेश में रेलवे की कई अन्य सुविधाओं का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. इनमें उज्जैन-चंद्रावतीगंज ब्रॉड गेज खंड, भोपाल-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन, मथेला-निमाड़ खेड़ी ब्रॉड गेज खंड और गुना-ग्वालियर विद्युतीकरण खंड शामिल हैं.
सीएम और कई मंत्री मौजूद रहेंगे
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन रेल मार्ग पर दो नई मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और डा एल मुरुगन मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें :
Madhya Pradesh News: आदिवासियों के साथ जमकर थिरके बीजेपी विधायक, आज मनाया जाएगा आदिवासी गौरव दिवस
Jharkhand Foundation Day: आज है झारखंड राज्य का स्थापना दिवस, PM Modi ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)