Jabalpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार एक जुलाई को अपने मध्यप्रदेश के दौरे के दौरान अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. पीएम मोदी एमपी के सुदूर शहडोल जिले के एक आदिवासी गांव में चारपाई पर बैठकर लोगों से संवाद करेंगे और आदिवासियों की रसोई में पकने वाले पारंपरिक भोजन का स्वाद चखेंगे. पीएम मोदी जनजातियों के रीति-रिवाज, खानपान और जीवनशैली से भी रूबरू होंगे. 


आपको  बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार मध्य प्रदेश आना हो रहा है. पीएम मोदी अपने शहडोल दौरे के दौरान दौरान पकरिया गांव पहुंचेंगे. वे यहां जनजातीय समाज के मुखिया और बुजुर्गों से संवाद करेंगे. इनके अलावा पीएम मोदी स्व सहायता समूह की लखपति बहनों से भी चर्चा करेंगे. 


आदिवासियों के घरों से लाकर 165 खाट यानि चारपाई भी लगाई गई हैं
जिला प्रशासन ने इस आयोजन के लिए गांव में ही आम के बागीचे को सजाया है. यहां आदिवासियों के घरों से लाकर 165 खाट यानि चारपाई भी लगाई गई हैं. पीएम मोदी पकरिया गांव में चारपाई पर बैठकर आजीविका मिशन के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे.पेसा समिति के सदस्यों और जनजाति क्षेत्र के ग्रामीण फुटबॉल क्लब के सदस्यों से भी पीएम मोदी का संवाद होगा. प्रधानमंत्री स्थानीय आदिवासी लोक कलाकारों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी आदिवासियों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे. 


पीएम मोदी को परोसे जाने वाली पकवान भी बेहद स्पेशल हैं
पीएम मोदी को परोसे जाने वाली पकवान भी बेहद स्पेशल हैं. इसे आमतौर पर आदिवासियों की रसोई में पकाया जाता है.खाने के मेन्यू में बाजरा का सूप, बेल का शरबत, आम का पना, रोज लेटा पत्ती का ड्रिंक, जामुन, आम व देसी खजूर  को शामिल किया गया है.भोजन में सलाद के साथ कोदो का भात, चावल, ज्वार, बाजरा, मक्के की रोटी, उड़द दाल, भुंजी तुअर दाल, धरहर की कढ़ी व बरा, मुनगा की सब्जी, चौराई एवं लाल भाजी, कमल ककड़ी की सब्जी, अमरू की चटनी और हल्दी का अचार भी पीएम को परोसा जाएगा.मीठे में रागी का लड्डू, कुटकी की खीर और महुआ का व्यंजन बनाया जा रहा है. 


बताते चले कि शहडोल जिले के आदिवासी बहुल पकरिया गांव की आबादी 4700 हैं.इनमें से 2200 लोग मतदान करते हैं. गांव में आदिवासी समाज के 700 घर हैं.इनमें गोंड समाज के 250, बेगा समाज के 255, कोल समाज के 200, पनिका समाज के 10 और अन्य समाज के लोग शामिल हैं. पकरिया गांव में 3 टोला हैं. इनमें जल्दी टोला, समदा टोला और सरकारी टोला शामिल हैं.पीएम मोदी पकरिया गांव में जनजातियों के नृत्य-संगीत का आनंद भी लेंगे. भील, गोंड, बेगा जनजातियों के कलाकार अपने पारंपरिक ढोल, मांदर, गुदुम, डहकि, घंटी, कुंडी, बांसुरी, फेफरिया, शहनाई की लहरियों पर खूबसूरत नृत्य करेंगे.उनकी संगीत और नृत्य मुद्राएं मनमोहक होती हैं,जिसका आनंद पीएम मोदी लेंगे.


यह भी पढ़े: शिवराज ने कमलनाथ को दे दिया झटका, सर्वे में आ रहे चौंकाने वाले आंकड़े