Election 2023: कमलनाथ के गढ़ से हुंकार भरेंगे अमित शाह, नड्डा और PM मोदी देंगे MP में दस्तक
MP Assembly Election 2023: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की नजरें गढ़ गई हैं. यही कारण है कि एमपी में राष्ट्रीय नेतृत्व का आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के लिए यह सप्ताह काफी खास है. इस वीकेंड मध्य प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय नेता दस्तक देने जा रहे हैं. चुनावी राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख एमपी में अपनी दस्तक दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की नजरें गढ़ गई हैं, यही कारण है कि एमपी में राष्ट्रीय नेतृत्व का आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है.
अमित शाह करेंगे चुनावी शंखनाद
देश के गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा आ रहे हैं. गृह मंत्री शाह छिंदवाड़ा से विधान सभा व लोक सभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आंचल कुंड आश्रम में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से भेंटकर उनका आशीर्वाद लेंगे. शाह यही भोजन करेंगे इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के आयोजन को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं. दो दिन पहले ही प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने छिंदवाड़ा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
26 को जेपी नड्डा आएंगे भोपाल
गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के ठीक एक बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जपी नड्डा 26 मार्च को भोपाल आ रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा राजधानी भोपाल में ही बनने वाले भाजपा के नवीन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर भवन निर्माण का भूमिपूजन भी करेंगे. आयोजन को लेकर आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लाल परेड ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
31 को राजनाथ तो 1 अप्रैल को आएंगे पीएम
बता दें वीवीआईपी इस मूवमेंट की घड़ी में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को राजधानी भोपाल आ रहे हैं, जबकि एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल आ रहे हैं. दोनों ही नेता राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली सेना की अहम बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में तीनों सेना थल सेना, जल सेना और वायु सेना के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इसके अलावा भोपाल में संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी आगमन हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- MP: आशा वर्करों का छलका दर्द, बोलीं- 'जितने पैसे में CM के कुत्ते के बिस्किट भी नहीं आएंगे, उतनी हमें...'