MP News: पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को दी 5 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, जानें कितना होगा किराया
PM Modi Bhopal Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दिवसीय भोपाल दौरे में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया, इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगाी चुनाव में जीत का मंत्र दिया.
Bhopal News: बीते एक पखवाड़े से भोपाल (Bhopal) के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन का इंतजार कर रहे थे. भोपालवासियों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो (Road Show) करेंगे और इस दौरान भोपालवासियों को पीएम मोदी का दीदार होगा. लेकिन बारिश की संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड स्थगित हो गया और पीएम मोदी दो कार्यक्रमों में शामिल होकर वापस दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना भी हो गए.
खास बात ये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दोनों ही कार्यक्रम आम भोपालवासियों के लिए नहीं थे. पहले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वसम्पन्न लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देते हुए, हरी झंडी दिखाई तो दूसरे कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया.
भोपाल में इन कार्यक्रमों में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार, वह सुबह 9.50 बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे. सुबह 11 बजे पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन पहुंचकर, पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन पांच वंदे भारत ट्रेनों में दो वंदे भारत ट्रेन भोपाल के लिए हैं. पीएम मोदी सुबह 11.05 बजे लाल परेड मैदान पहुंचे, जहां 11.15 बजे से 12.15 बजे मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. यहां उन्होंने प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
आम लोगों के बस की बात नहीं वंदे भारत की सवारी
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इनमें से एक ट्रेन जबलपुर से भोपाल के बीच चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन भोपाल से इंदौर के बीच चलेगी. लेकिन वास्तविकता यह है कि किराया अधिक होने की वजह से वंदे भारत ट्रेनों की सवारी आम लोगों के बस की बात नहीं है. भोपाल से इंदौर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600 रुपए है, जबकि चेयर क्लास किराया 910 रुपए.
इसी तरह भोपाल से उज्जैन का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1370 रुपए और चेयर क्लास का किराया 745 रुपए है. जबकि रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर का एग्जीक्यूटिव किराया 1880 रुपए और चेयर क्लास किराया 1055 रुपए है. वहीं भोपाल से नर्मदापुर का एग्जीक्यूटिव किराया 810 रुपए और चेयर क्लास का किराया 425 रुपए है. इधर अन्य ट्रेनों में भोपाल से इंदौर का जनरल किराया 85 रुपए से 100 तक है.
कार्यकर्ताओं को दिए जीत के 10 मंत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल परेड मैदान पर आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश भर के 10 लाख बूथों पर मौजूद कार्यकर्ताओं को लाइव संबोधित किया. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत के लिए 10 मंत्र दिए, जिनमें.
1. कभी भी बूथ की इकाई को छोटा ना समझें.
2. हम एयरकंडीशन कमरे से पार्टी नहीं चलाते.
3. हम गांव- गांव घूम कर खुद को खपाते हैं.
4. बूथ कमेटी ना होती तो शायद उज्जवला योजना नहीं होती.
5. आपकी बदौलत गरीब के घर गैस चूल्हा जला है.
6. बीजेपी की पहचान सेवा भाव की होनी चाहिए.
7. छोटे.छोटे गांव भी उपयोगी हो सकते हैं.
8. आप अपना अखबार पढ़ कर वहां दे सकते हैं.
9. आपकी सक्रियता से गांव के लोगों में विश्वास बढ़ेगा।
10. आप लोगों की समस्या के निदान में योगदान दे सकते हैं.