Watch: PM मोदी ने ग्वालियर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा, फिर खुद कैमरे से ली उनकी तस्वीर
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने ग्वालियर के कूनो नेशनल पार्क में पहुंचे. यहां उन्होंने नामीबिया से आए दो चीतों को छोड़ा.
Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शनिवार को जन्मदिन (PM Modi Birthday) मनाया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने ग्वालियर (Gwalior) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में पहुंचे. यहां उन्होंने नामीबिया (Namibia) से आए दो चीतों को छोड़ा. इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर ग्वालियर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा. ये चीते मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए थे. चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने खुद ही कैमरे से बाहर घूम रहे चीतों की तस्वीर भी ली. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की धरती पर चीता लौट आया है.
'भगवान का वरदान हैं पीएम मोदी,' प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
क्या बोले पीएम मोदी?
चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "मैं हमारे मित्र देश नामीबिया और वहाँ की सरकार का धन्यवाद करता हूं. जिनके सहयोग से दशकों बाद चीते भारत की धरती पर वापस लौटे हैं. दशकों पहले, जैव-विविधता की सदियों पुरानी जो कड़ी टूट गई थी, विलुप्त हो गई थी, आज हमें उसे फिर से जोड़ने का मौका मिला है. आज भारत की धरती पर चीता लौट आए हैं."
प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं ये भी कहूँगा कि इन चीतों के साथ ही भारत की प्रकृतिप्रेमी चेतना भी पूरी शक्ति से जागृत हो उठी है. ये दुर्भाग्य रहा कि हमने 1952 में चीतों को देश से विलुप्त तो घोषित कर दिया. लेकिन उनके पुनर्वास के लिए दशकों तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ. आज आजादी के अमृतकाल में अब देश नई ऊर्जा के साथ चीतों के पुनर्वास के लिए जुट गया है."
उन्होंने कहा, "ये बात सही है कि जब प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण होता है तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित होता है. विकास और समृद्धि के रास्ते भी खुलते हैं. कुनो नेशनल पार्क में जब चीता फिर से दौड़ेंगे, तो यहाँ का ग्रासलैंड इकोसिस्टम फिर से रिस्टोर होगा."
ये भी पढ़ें-
MP News: एमपी में आज से शुरू होगा तबादलों का दौर, बीस हजार कर्मचारी हो सकते हैं इधर से उधर