MP: पीएम मोदी ने इंदौर में बने लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन, जानें- क्या है खासियत?
Lata Mangeshkar Auditorium: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदौर में नवनिर्मित लता मंगेशकर मेमोरियल ऑडिटोरियम का वर्चुअल उद्घाटन किया. इतना ही नहीं शहर को प्लग एंड प्ले रेडीमेड गारमेंट्स पार्क की सौगात भी मिली.
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को इंदौर में (Indore) 28 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित लता मंगेशकर मेमोरियल ऑडिटोरियम का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसी के साथ उन्होनें करोड़ों रुपये के विकास कार्यां का भी भूमि पूजन किया. गुरुवार को शहर को प्लग एंड प्ले रेडीमेड गारमेंट्स पार्क की सौगात भी मिली. यह कार्यक्रम ’विकसित भारत और विकसित मध्य प्रदेश’ अभियान के तहत किया गया था, जिसे इंदौर में सभी पांचों विधानसभाओं में दिखाया गया.
इस मौके पर जिले में नौ स्थानों पर शाम को आयोजन किए गए. इन कार्यक्रमों में आंकड़ों में देखें तो तकरीबन 50 हजार लोगों की मौजूदगी रही. मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र नगर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें सांसद शंकर लालवानी मुख्य अतिथि रहे. यहां प्रसिद्ध पार्श्व गायिका दिवंगत लता मंगेशकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. इसके अलावा लालवानी द्वारा अनुशंसित 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 300 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी हुआ. वहीं 186 करोड़ रुपये की लागत वाले प्लग एण्ड प्ले रेडीमेड पार्क का भूमि पूजन भी किया गया.
ये है लता मंगेशकर ऑडिटोरियम की खासियत
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का निर्माण राजेंद्र नगर क्षेत्र में किया गया है, जो इंदौर का पश्चिम क्षेत्र है. बता दें कि करीब 16 साल पहले ऑडिटोरियम की बिल्डिंग बन चुकी थी, लेकिन उसे समय से न बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया था. वहीं लता मंगेशकर के निधन के बाद इंदौर विकास प्राधिकरण ने लता मंगेशकर के नाम पर इसे तैयार करने का प्रस्ताव पास किया था. ऑडिटोरियम को लोग निहार सकें, इसके लिए यहां पर एक म्यूजियम भी बनाया गया है. इसमें लता मंगेशकर के जन्म से लेकर मृत्यु तक के फोटो लगाए गए हैं. यहां प्रवेश करने पर यह सारा नजारा एक गैलरी की तरह नजर आता है.
कितनी है ऑडिटोरियम की क्षमता?
23 करोड़ की लागत से बने भवन की क्षमता की बात की जाए तो इस ऑडिटोरियम में करीब 1200 लोगों की बैठने की कैपेसिटी है. इसके अलावा 700 गाड़ियों की पार्किंग इस ऑडिटोरियम में हो सकेगी. ऑडिटोरियम को एक-दो साल में ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर सोलर एनर्जी सप्लाई की जाएगी. पर्यावरण को बचाए रखने के लिए बिल्डिंग के आसपास पौधारोपण भी किया जा रहा है. वहीं प्लग एंड प्ले रेडीमेड गारमेंट्स पार्क परदेशीपुरा क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट्स कॉम्प्लेक्स में बनाया जाएगा.
ये रेडीमेड कपड़ों के लिए प्लग एंड प्ले यूनिट्स को समर्पित एक औद्योगिक पार्क होगा, जहां 212 उत्पादन इकाइयों को जगह दी जाएगी. इसमें 48 सामान की दुकानें, उद्योगों के साथ 88 बिक्री कार्यालय, बहुउद्देश्यीय हॉल, बैंक, एटीएम, कैफेटेरिया, रसोई, लिफ्ट, पार्किंग और क्रेच, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र आदि जैसी सुविधाएं भी होंगी. पार्क का कुल क्षेत्रफल 2.10 हेक्टेयर होगा. वहीं पार्क में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों से 2,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Vedic Ghadi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन, जानें क्यों है ये बेहद खास?