PM Modi MP Visit: आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
PM Modi Gwalior Visit: पीएम मोदी आज सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आएंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
PM Modi Gwalior Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश में आ रहे हैं. पीएम मोदी करीब दो घंटे तक यहां रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी सिंधिया स्कूल के स्टूडेंट्स से संवाद भी करेंगे. आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, सिंधिया एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे.
जानें पीएम का पूरा कार्यक्रम
वहीं पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए यहां तीन हजार से ज्यादा जवान और अफसर तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4.30 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचेंगे. यहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए 4.55 बजे ग्वालियर किला पर बनाए गए हैलीपेड पर आएंगे. शाम 5 बजे सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद 6.30 बजे सड़क मार्ग से एयरबेस के लिए रवाना होंगे, जहां विशेष विमान से पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
300 स्टूडेंट्स होंगे शामिल
बता दें कि, समारोह में करीब 300 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. कार्यक्रम में क्यूआर कोर्ड के जरिए एंट्री दी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी एक छात्र को माधव अवार्ड से सम्मानित करेंगे. ये सम्मान हर साल एक ऐसे पूर्व छात्र को दिया जाता है, जो देश और विदेश में अपना नाम कमा चुके हैं. कार्यक्रम के अंत में नृत्य नाटिका अस्ताचल का प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी यहां पौधारोपण करेंगे और स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद फिर छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का जायजा भी लेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में करीब 5 हजार से ज्यादा अतिथि मौजूद रहेंगे.