Vedic Ghadi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन, जानें क्यों है ये बेहद खास?
Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन काल गणना का केंद्र मानी जाती है, इसलिए यहां से जो वैदिक घड़ी की शुरुआत हुई है. यह पूरे विश्व में संदेश पहुंचाएगी.
PM Modi Inaugurates Vedic Ghadi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल गणना के केंद्र माने जाने वाले उज्जैन में लगाई गई विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया है. यह वैदिक घड़ी ज्योतिषाचार्य के लिए भी काफी महत्व रखती है. इसके अलावा धार्मिक नगरी उज्जैन में आने वाले लोगों के लिए भी यह आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उज्जैन के जंतर मंतर वेधशाला पर स्थापित की गई विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन प्राचीन समय से ही काल गणना का केंद्र रहा है लेकिन वर्तमान में इसे भुला दिया गया था. संस्कृति और विज्ञान को समेटे हुए धार्मिक नगरी उज्जैन में वैदिक घड़ी स्थापित की गई है.
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा कि उज्जैन का काफी महत्व है. भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में विश्व की जो पहले वैदिक घड़ी लगाई गई है, यह श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगी. महाराजा विक्रमादित्य शोध विद्यापीठ के निदेशक राम तिवारी ने बताया कि धीरे-धीरे वैदिक घड़ी राशिफल भी बताएगी.
वैदिक घड़ी की खासियत
धार्मिक नगरी उज्जैन काल गणना का केंद्र मानी जाती है, इसलिए यहां से जो वैदिक घड़ी की शुरुआत हुई है. यह पूरे विश्व में संदेश पहुंचाएगी. यह घड़ी पूरी तरह डिजिटल है. प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद कई लोग घड़ी को देखने के लिए आ रहे हैं.
उज्जैन की जंतर मंतर वेधशाला में स्थापित की गई वैदिक घड़ी काफी रोचक तथ्य से भरी हुई है. इस वैदिक घड़ी में 60 नहीं बल्कि 48 मिनट का एक घंटा रहेगा. इस प्रकार एक दिन में 24 नहीं बल्कि 30 घंटे होंगे. वैदिक घड़ी 347 से जुड़े मुहूर्त भी बताएगी.
ये भी पढ़ें