Mahakal Lok Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक कॉरिडोर (Mahakal Lok Corridor) के पहले चरण का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने लोकार्पण करने से पहले महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में पूजा-अर्चना की और आरती की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने महाकाल गर्भगृह में उपासना की. 


बता दें कि महाकाल के कॉरिडोर को पहले चरण में 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है. 900 मीटर से अधिक लंबा महाकाल लोक कॉरिडोर पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है. उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र को पुनर्विकास करने की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है.


बता दें कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस कॉरिडोर के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं. यह कॉरिडोर मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा मार्ग में मनोरम दृश्य पेश करता है.






महाकाल मंदिर के नवनिर्मित कॉरिडोर में 108 स्तंभ बनाए गए हैं, 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा. महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में महाकाल वन की परिकल्पना को जिस सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, सैकड़ों सालों के बाद उसे साकार रूप दे दिया गया है.





Mahakal Lok: महाकाल लोक के गेट के पास आकर्षक रंगोली और पेंटिग, आज शाम होगा लोकार्पण


Mahakal Lok Inauguration: महाकाल लोक की भव्य आभा से दमकेंगे Jabalpur के मंदिर-मठ, घर-घर जलेंगे दीप