MP News: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को लेकर जबलपुर (Jabalpur) से इंदौर (Indore) तक सुगबुहाहट एक बार फिर से शुरू हो चुकी है. दरअसल 20-21 जून को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जबलपुर दौरा होना है. योग दिवस (Yoga Day) के अवसर पर होने जा रहे आयोजन में ये संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी जबलपुर-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दे सकते हैं. हालांकि रेलवे के अधिकारियों को रेल मंत्रालय की ओर से औपचारिक आदेश नहीं मिला है. वहीं, रेलवे अपनी तैयारी पूरी करने में जुटा है ताकि आखिरी पलों में कोई कमी न रह जाए. 


ट्रेन का संचालन पश्चिम मध्य रेलवे के हाथों से होगा इसलिए ज्यादातार तैयारियां वहीं से पूरी होना है. शुभारंभ के बाद ये ट्रेन केवल इंदौर आएगी और इसका यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे के अफसर स्वागत करेंगे, फिर भी कागजी से लेकर मैदानी तैयारियों को रेलवे अपने स्तर पर पूरा कर लेना चाहते हैं. वही तैयारियों को लेकर जबलपुर का रेलवे मुख्यालय हरकत में आ गया हैं.


पीएम मोदी  के रीवा आगमन पर भी हुई थी सुगबुगाहट
इससे पहले अप्रैल में जब पीएम नरेंद्र मोदी का रीवा (Rewa) दौरा तय हुआ था तो ये सुगबुगाहट होना शुरू हुई थी कि वह रीवा-इंदौर ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. लेकिन ये संशय अंत समय तक बरकरार ही रहा और आखिर में इंदौर की झोली खाली ही रही. उधर रीवा के लोग लंबे वक्त से इस ट्रेन को शुरू करने की मांग कर रहे थे. पश्चिम मध्य रेलवे की इच्छा रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की है. वहीं, रीवा के लोग इसे इंदौर तक चाहते हैं. क्योंकि इंदौर में रीवांचल के लोग बड़ी संख्या में निवासरत हैं. 


2 भागों में चलाई जा सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस 
रेलवे और इससे जुड़े सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत में 16 कोच हैं और इन्हें दो भागों में बांट कर इंदौर और रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati) के बीच चलाया जा सकता है. संभावना ये भी जताई जा रही है कि इस 16 कोच की ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन इंदौर और बाकी के तीन दिन रानी कमलापति के बीच चलाया जाए. वहीं इसके रूट को लेकर भी दो तरह की मांग उठ रही है.


ये भी पढ़ें-


MP News: मध्य प्रदेश में देवी लोक की आधार शिला रखेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जानें- कैसा होगा इसका स्वरूप