Bhopal: चुनावी साल में मध्य प्रदेश बीजेपी (MP BJP) के लिए यह सप्ताह बहुत ही खास है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के तीन बड़े लीडर इस सप्ताह मध्य प्रदेश के अलग- अलग दौरों पर रहेंगे. इन दौरों की शुरुआत गुरुवार (26 जून) से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आगमन के साथ शुरु होने वाला था लेकिन खराब मौसम के कारण गुरुवार को उनका दौरा निरस्त हो गया, जबकि अगले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का आगमन होगा. राष्ट्रीय लीडरशिप के सामने अपनी सशक्त उपस्थित दर्ज करना प्रदेश बीजेपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
बता दें यह वीकेंड बीजेपी वीवीआईपी के नाम रहेगा. इस वीकेंड में बीजेपी की राष्ट्रीय लीडरशिप के तीन बड़े नेता मध्य प्रदेश आ रहे हैं. अमेरिका से लौटकर 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. जबकि पीएम मोदी के दौरे से पहले केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रदेश का दौरा करेंगे, स्मृति ईरानी के दौरे के दो दिन बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं.
24 जून को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दौरा
बीजेपी के वीवीआईपी नेताओं के आगमन की इसी श्रेणी में 24 जून को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मध्य प्रदेश आ रही है. इस दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 24 जून को इंदौर में रहेंगी, वे इंदौर शहर के प्रबुद्धजनों के सामने नौ सालों के नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को लेकर जानकारी देंगे. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ईरानी मीडिया के साथ भी संवाद करेंगी.
26 जून को आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से ठीक एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं, जहां वे 26 जून को प्रदेश की राजधानी भोपाल आयेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस दौरान भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले बूथ लेवल वर्कर्स के प्रशिक्षण में शामिल होंगे. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जायजा भी लेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को आयेंगे मध्य प्रदेश
इसी कड़ी में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका से लौटकर 27 जून को पहले राजधानी भोपाल आ रहे हैं, जहां वे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से देश भर के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भोपाल के बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे, जहां गौरव यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा वह भोपाल से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में शिप्रा नदी में डूबते नजर आए SDRF के जवान, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट ने बताई पूरी बात