PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं और यहां पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. अमेरिका-मिस्र से लौटकर पीएम का यह पहला मोदी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा. एमपी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. इसलिए इस दौरान पीएम देश भर के 3 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. साथ ही 10 लाख कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे.


एक साथ 5 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम मोदी जिन पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जनता को समर्पित करने वाले हैं उनमें भोपाल से जबलपुर, खजुराहो से इंदौर, मझगांव (गोवा) से मुंबई, बेंगलुरु से धारवाड़ और हटिया (रांची) से पटना की ट्रेनें शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन महा. कौशल को मध्य प्रदेश की राजधानी से जोड़ेगी. साथ ही, भेड़ाघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा जैसे पर्यटन केंद्रों को जोड़ेगी और अब यात्रियों के लिए पहले के मुकाबले 30 मिनट समय की बचत होगी.


वहीं, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत बुंदेलखंड को मालवा से जोड़ेगी. महाकालेश्वर, मांडू, खजुराहो जैसे पर्यटन केंद्रों को जोड़ेगी और पहले के मुकाबले ढाई घंटे समय की बचत होगी. जानकारी के लिए बता दें कि यह गोवा, बिहार और झारखंड के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. 


मध्य प्रदेश के लिए अहम है PM मोदी का दौरा
बता दें, इस साल के आखिरी में देस के पांच राज्यों में इस चुनाव होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है. वहीं, इन पांच राज्यों में केवल एमपी ही है जहां बीजेपी की सरकार है. बाकी 2 स्टेट यानी छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ की सरकारें हैं. इसके अलावा, लोकसभा के लिहाज से 5 राज्यों में लोकसभा की कुल सीटें 15% हैं. इसलिए चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.


बीजेपी के लिए अहम है मध्य प्रदेश का दौरा
गुजरात के बाद मध्य प्रदेश ही है, जहां बीजेपी सबसे ज्यादा समय से सत्ता में है. वहीं, एमपी में कुल 29 लोकसभा सीटें मिशन 2024 के लिए बीजेपी के लिए अहम हैं. एमपी में भाजपा 90 के दशक से ही काफी मजबूत है. हालांकि, साल 2018 के चुनावों में तीनों हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के कारण मध्य प्रदेश में बीजेपी की वापसी हुई थी. अब बीजेपी एमपी में मिली इस पकड़ को आसानी से नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम है. 


पीएम मोदी करेंगे बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद
मध्य प्रदेश आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के 3 हजार कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और 10 लाख कार्यकर्ताओं से वर्चुअल जुड़ेंगे. बता दें, देश भर की 501 लोकसभा सीटों के कार्यकर्ता भी पीएम मोदी से जुड़ने वाले हैं. ये कार्यकर्ता तैयार होकर चुनावी राज्यों में जाएंगे और बीजेपी को मजबूती देने का काम करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश में पन्ना प्रमुखों से भी नीचे एक और पोस्ट पर कार्यकर्ता तैयार किए गए हैं, जिन्हें पेज इंचार्ज नाम दिया गया है. इन पेज इंचार्ज के पास 30-30 वोटरों की लिस्ट है.


यह भी पढे़ं: PM Modi MP Visit Live: अमेरिका-मिस्र के बाद पीएम मोदी का पहला सार्वजनिक दौरा, मध्य प्रदेश को देंगे वंदे भारत की सौगात