MP Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानि 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर, हरदा और राजधानी भोपाल आएंगे. सागर और हरदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि राजधानी भोपाल में रोड शो बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे.


पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल में होने वाले रोड शो को लेकर बीजेपी के साथ प्रशासन जोरशोर तैयारियां कर रहा है. पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर 900 पुलिस के जवानों ने रिहर्सल करेंगे. रिहर्सल के दौरान भोपाल में मार्ग भी डायवर्ट रहेंगे.


पीएम मोदी 15 दिनों में दूसरी बार आ रहे हैं एमपी
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री 15 दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 7 अप्रैल को प्रदेश में जबलपुर में आए थे, जहां उन्होंने रोड शो किया था. अब प्रधानमंत्री भोपाल में रोड शो करने जा रहे हैं. 


भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो पुरानी विधानसभा के सामने से शुरू होगा और रोशनपुरा चौराहे से होते हुए एपेक्स बैंक प्वाइंट के पास खत्म होगा. पीएम मोदी के स्वागत के लिए मंच बनाने का प्रस्ताव बीजेपी की तरफ से पीएमओ भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति मिलनी बाकी है. स्वीकृति के बाद स्वागत मंचों की संख्या तय होगी. 


आज और कल रिहर्सल करेगी पुलिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस रिहर्सल करेगी. रिहर्सल में 900 पुलिस जवान और अफसर मौजूद रहेंगे. इस दौरान रूट भी डायवर्जन होगा. भोपाल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, माता मंदिर से रोशनपुरा और रोशनपुरा से लिली टॉकीज चौराहे तक रोड शो के लिए डायवर्जन व्यवस्था दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी.


माता मंदिर से रोशनपुरा तक आगे जाने वाले वाहन माता मंदिर से गीतांजलि चौराहा, डिपो चौराहा, स्मार्ट सिटी रोड होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहे पर जा सकेंगे.


रंगमहल से लिली टॉकीज आने जाने वाले वाहन रंगमहल से पलास तिराहा, केएल प्रधान, मछली घर, खटलापुरा, पीएचम्यू से लिली टॉकीज की ओर जा सकेंगे. 


मालवाहक वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्ट


नरसिंहगढ़ तिराहे से लालघाटी वीआईपी रोड पॉलीटेक्निक से गांधी पार्क, माता मंदिर रंगमहल से भारत टॉकीज हमीदिया रोड पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.


अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रंगमहल से कंट्रोल रूम तिराहा तक और रोशनपुरा तिराहे से माता मंदिर तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.


रंगमहल चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे. 


 इसी तरह टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें माता मंदिर लिंक रोड नंबर 02 से होते हुए अर्जुन नगर (परशुराम चौराहा) 1250 चौराहा से बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.


भारत टॉकीज से रंगमहल की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रंगमहल की ओर जा सकेंगे. 


 इसी तरह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: शाजापुर और उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना