MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में चौथे चरण में 13 मई को 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें प्रदेश की धार लोकसभा सीट भी शामिल है. इसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई को आमसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव खंडवा, धार, रतलाम, उज्जैन और मंदसौर में चुनाव प्रचार करेंगे. मतदान की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही कांग्रेस बीजेपी दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है.


देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी आज तीसरे चरण के मतदान जारी है. इसी बीच अगले चरण में होने वाले मतदान की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक, 7 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित प्रदेश के कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.


सीएम मोहन यादव का शेड्यूल
बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह खण्डवा में धुनी वाले दादाजी धाम पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगे. जहां वह दोपहर में धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम मोहन यादव रतलाम लोकसभा क्षेत्र के सैलाना विधानसभा के सरवन मेंऔर दोपहर 2.30 बजे रतलाम ग्रामीण विधानसभा के बांगरोद में जनसभा को संबोधित करेंगे. 


इसी दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 3.15 बजे उज्जैन जिले के लोहाना में श्री राधा माधव उदासीन आश्रम कुटी पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगे. शाम 4 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के बड़नगर विधानसभा में जनसभा और रोड शो करेंगे. आज 7 मई को ही वह शाम 5.40 बजे मंदसौर लोकसभा के मनासा विधानसभा में जनसभा और रोड शो करेंगे. 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 6.30 बजे नीमच जिले के भादवा माता मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगे. शाम 7.10 बजे नीमच में जनसभा और रोड शो में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मंदसौर में रात्रि विश्राम करेंगे. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के स्टार प्रचारक लगातार प्रचार करने में जुटे हैं.


राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत
कांग्रेस भी मध्य प्रदेश में चौथे चरण में होने वाले मतदान से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश में पूरी ताकत झोंक दी है. राहुल गांधी निमाड़ में आम सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 29 में से 28 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इस बार कांग्रेस को उम्मीद है कि मालवा निमाड़ में भी उनका खाता खुल सकता है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'आखिरी चुनाव' लड़ रहे दो दिग्गज नेता, जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे विधायक बेटे