PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का 27 जून को भोपाल में होने वाला रोड शो कैंसल, PMO ने नहीं दी मंजूरी, जानें क्यों
PM Modi MP Vist: पीएम मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. प्रदेश बीजेपी की मंशा थी कि भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो आयोजित हो, लेकिन पीएमओ से रोड शो की मंजूरी नहीं मिली है.
PM Narendra Modi Visit MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 27 जून को भोपाल (Bhopal) में रोड शो नहीं होगा. रोड शो को प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंजूरी नहीं दी है. ये दूसरी बार है जब भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को स्थगित किया है. इससे पहले अप्रैल में भी पीएम मोदी के आगमन पर भोपाल में रोड शो होना था, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था. इंदौर में एक मंदिर में हुए हादसे को देखते हुए ऐसा किया गया था.
पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. प्रदेश बीजेपी की मंशा थी कि भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आयोजित हो, लेकिन पीएमओ से रोड शो की मंजूरी नहीं मिली है. पीएम नरेंद्र मोदी स्टेशन से पांच किलोमीटर का सफर तय कर दस मिनट में ही लाल परेड ग्राउंड पहुंच जाएंगे.लाल परेड ग्राउंड पर पीएम मोदी बूथ विस्तार अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दो महीने में दूसरी बार रोड शो स्थगित
बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे. प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल के पहले सप्ताह में भोपाल आए थे. इस दौरान कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर से सड़क मार्ग से होते हुए आरकेएमपी स्टेशन आना था.इसमें रोड शो भी प्रस्तावित था, लेकिन अचानक कार्यक्रम बदल दिया गया था, जिससे रोड शो नहीं हो सका था. अब दूसरी बार प्रधानमंत्री का रोड शो स्थगित किया गया है.
पीएम पहले भोपाल फिर जाएंगे शहडोल
बता दें प्रधानमंत्री 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल और भोपाल आएंगे. पीएम मोदी 27 जून को भोपाल प्रवास पर आएंगे. वो यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर और इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन भोपाल से शहडोल जाएंगे और जिले में होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.