MP News: पैरा ओलंपिक में देश को पदक दिलाने वाले कपिल परमार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कपिल परमार व उनके कोच को बधाई दी है. कपिल परमार के कोच मुनव्वर अली हैं. 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कपिल परमार से फोन पर बातचीत में कहा कि देश में सब आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. आपने हिंदुस्तान के लिए इतना बड़ा अचीवमेंट किया है. देश का नाम रोशन किया है. दुनिया को भी महसूस कराया है. पैरा ओलंपिक में इस उपलब्धि के लिए कोच को नमन करने का मन करता है, क्योंकि वो आपकी साइकोलॉजी को जानते हैं. कठिनाइयों को जानते हैं और आपके सामर्थ्य को जानते हैं. 


पैरा ओलंपिक के कोच के पास एक्स्ट्रा ऑडिनरी टैलेंट होता है. आपके कोच का बहुत बड़ा रोल है. आपने 10-0 से धमाकेदार मैच जीतकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मन में गर्व होता है, जब आप जैसे नौजवान, देश का नाम रोशन करते हैं. आपके पिता ने कड़ी मेहनत करके आपको यहां तक पहुंचाया और इतना बड़ा परिणाम दिया. बहुत बहुत बधाई. 


करंट लगने से चली गई थी रोशनी, पिता ड्राइवर
बता दें सीहोर जिले के मुरली गांव के निवासी कपिल परमार चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. साल 2009 में बिजली का करंट लगने के कारण कपिल की आंखों की 80 प्रतिशत रोशनी चली गई. पिता पहले टैक्सी ड्राइवर थे अब पशुपालन का कार्य करते हैं. कपिल ने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया. कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 


जूडो में देश का पहला पदक जीत कर किया नाम रोशन
कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं. कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में ही कांस्य पदक और जूडो में देश का पहला पदक जीत कर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है. कपिल का मुकाबला ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के मध्य कांस्य पदक के लिये खेला गया, जिसमें 10-0 से कपिल ने मुकाबला जीतकर कांस्य पदक हासिल किया.


ये भी पढ़ें: सीहोर के चिंतामन मंदिर में गणपति बप्पा के उत्सव की धूम! भक्तों का उमड़ा सैलाब