मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और वीरेंद्र खटीक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: एमपी से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं सावित्री ठाकुर और दुर्गादास उईके को राज्यमंत्री बनाया गया है.
PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: लोकसभा चुनाव में इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 की 29 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं इसी को देखते हुए यहां से पांच सांसदों को मंत्री बनाया गया है. नरेंद्र मोदी की इस नई सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मंत्री बनाया गया है. शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले ली है.
शिवराज सिंह चौहान के अलावा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद चुनकर आए वीरेंद्र कुमार खटिक को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर को राज्यमंत्री बनाया गया है.
#WATCH | BJP leader Shivraj Singh Chouhan sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/wQj0fPe0Yy
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार विदिशा लोकसभा सीट से बंपर जीत हासिल की है. वहीं अब उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बड़ी जीत हासिल की है. वहीं अब उन्हें एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. इससे पहले वाली सरकार में बीजेपी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी.
#WATCH | BJP leader Jyotiraditya Madhavrao Scindia sworn-in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/W5gPoFwghy
— ANI (@ANI) June 9, 2024
वीरेंद्र खटीक
बीजेपी की झोली में सभी 29 सीटें देने वाले मध्य प्रदेश से वीरेंद्र खटीक को भी केंद्र में मंत्री बनाया गया है. खटीक ने मंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वीरेंद्र खटीक मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं.
दुर्गादास उईके
मध्य प्रदेश के सांसद दुर्गादास को भी इस बार केंद्र की मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. दुर्गादास एमपी की बैतूल लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं.
सावित्री ठाकुर
मध्य प्रदेश से जिन पांच सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है, उनमें बीजेपी की सावित्री ठाकुर का भी नाम शामिल है. उन्होंने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सावित्री ठाकुर इस लोकसभा चुनाव में धार सीट से चुनाव जीतकर आई हैं. वहीं अब उन्हें केंद्र में राज्यमंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें