PM Modi Oath Taking Ceremony: किन्नर समुदाय को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कोलकाता से किन्नर समुदाय के सदस्य शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. सभी ट्रांसजेंडर को दिल्ली में फूल देकर स्वागत किया गया. 


इस बीच केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने किन्नर समुदाय के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 18वीं लोकसभा के बाद शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के पीएम मोदी की सोच और परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए सामूहिक प्रयास के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित करके कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाया गया है.


 






उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग कोलकाता, मध्य प्रदेश से आए हैं. सोनम जी यूपी में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त हैं. 2019 में ट्रांसजेंडर के लिए बिल लाया गया था. राष्ट्रीय परिषद की स्थापना की गयी, जिसमें सुझाव दिए जाते थे. देश में 12 स्थान पर गरिमा गृह स्थापित किए गए हैं जिन्हें आगे बढ़ाया जाएगा.


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ आयुष्मान भारत की योजना का लाभ मिले, जहां भी शुभ काम होता है वहां ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग जाते हैं. इसे बहुत शुभ माना जाता है. ट्रांसजेंडर और किन्नर समुदाय के बीच जब यह मेैसेज पहुंचा कि समुदाय के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा तब बहुत हर्ष का माहौल हो गया. सबका साथ सबका प्रयास के साथ इस शपथ ग्रहण समारोह को अच्छा बनाएंगे.


ट्रांसजेंडर समुदाय की सोनम यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री 


ट्रांसजेंडर समुदाय की सोनम ने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी कलयुग के राम, जो अहिल्याओं का उद्धार करने आए हैं. हमें कल PMO से फोन आया.''


उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कुमार ने एक सेतु के रूप में काम किया. राम जी के तिलक होने के समय किन्नर समाज ने आशीर्वाद दिया था. कलयुग के राम मोदी जी, लक्ष्मण अमित शाह जी और हनुमान वीरेंद्र कुमार जैसे हैं. हम लोग आने वाले समय में राजनीति में भी आएंगे. अमित शाह ने भी कल फोन किया. सबका आभार.''


ये भी पढ़ें: राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी का ताबड़तोड़ एक्शन, 3 महिला ट्रेनी समेत सात गिरफ्तार