Ujjain Mahakal Temple Fire Incident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन हादसे की जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से ली. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से फोन पर बातचीत की. बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को आगजनी की घटना से रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लग गयी थी. आग में झुलसे लोगों का इलाज इंदौर और उज्जैन के अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने दोनों शहरों में जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की है.
पीएम मोदी ने की सीएम मोहन यादव से बातचीत
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि घायल लोगों के बेहतर उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है. आगजनी की घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान महाकाल से सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि होली पर सोमवार की सुबह महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हादसा हो गया.
भगवान महाकाल से घायलों के लिए की कामना
भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग से 14 लोग झुलस गये. घटना के बाद लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. 8 लोगों का इलाज इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में चल रहा है. हादसे की खबर पाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर के लिए रवाना हो गये. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत लोगों का हालचाल जाना. डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिये.
इंदौर के अस्पताल में प्रभावित लोगों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन रवाना हो गये. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. उज्जैन के बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में पुजारी परिवार के तीन सदस्य भी झुलसे हैं. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.